Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :कानून व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर डीएम का घेराव कर किया प्रदर्शन

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़ । जनपद में बिगड़ी कानून व्यवस्था एवं श्याम बिहारी गली ,पट्टी में लूट, हत्या तथा अधिवक्ता अंजनी सिंह"बाबा" के यहां हुई डकैती का आज तक खुलासा न होने व व्यापारियों द्वारा पूर्ण बंदी के आह्वान के समर्थन में जुनियर बार एशोसिएशन(पुरातन)के अध्य्क्ष अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं महामंत्री जय प्रकाश मिश्र "जे0पी0" के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जनपद न्यायाधीश व जिला अधिकारी प्रतापगढ़ को न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव सौंप कर पुलिस प्रसाशन विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।


इस दौरान बार के महामंत्री जय प्रकाश मिश्र ने जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र कानून व्यवस्था दुरुस्त करते हुए अधिवक्ता अंजनी सिंह के यहां हुए लूट की घटना की पुलिस यदि खुलासा नही करती है तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।उन्होंने व्यापारियों के पूर्ण बंदी का समर्थन करते हुए कहा कि जिस तरीके से व्यापारियों के साथ दिन दहाड़े लूट और और सरेराह लूट हत्या हो रही है उससे व्यापारी ही नही अपितु समूचे जनपद की जनता भयभीत है।इस दौरान डीएम का घेराव कर बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार लाने की मांग किया। प्रदर्शन के दौरान चंद्रकांत यादव, विवेक शुक्ल,शिव प्रकाश मिश्र,रूरल बार के प्रदेश अध्य्क्ष मुक्तेश्वर नाथ ओझा उर्फ मक्कू ओझा, राघवेंद्र प्रताप सिंह,दीपक मिश्रा, दिनेश पांडेय, प्रशान्त गुप्ता,बागीस मिश्र,दिवाकर सिंह,गुलजार हुसैन,प्रवीण चतुर्वेदी आदि सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे