Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Amethi:साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कड़े निर्देश


अलीम खान
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उपजिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में वरासत अभियान, स्वामित्व योजना, कंबल वितरण, रैन बसेरा, अलाव की स्थिति, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम, मत्स्य पालन पट्टों की स्थिति, रिट/अवमानना/माननीय आयोग संबंधी प्रकरण, धान खरीद/मिलों की सत्यापन रिपोर्ट, एन0एच0 330 ए की प्रगति, अमेठी-ककवा रेलवे उपरिगामी सेतु, 107/116 में पाबंद किए गए लोगों की स्थिति, जिला कारागार के निर्माण, बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण, पंचायत भवन/सामुदायिक शौचालय के निर्माण में भूमि विवाद सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वर्तमान में चल रहे वरासत अभियान व स्वामित्व योजना की कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही भीषण ठंड के दृष्टिगत अलाव, रेन बसेरा, कंबल वितरण की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। वर्तमान में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही हैं जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायतों में बीएलओ/सुपरवाइजर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करने का कार्य करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मा. हाईकोर्ट एवं मा. आयोग से संबंधित जो भी प्रकरण हैं उनका तत्काल निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि मा. हाईकोर्ट एवं मा. आयोग के प्रकरण लंबित रहने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एसपी सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी, समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे