वासुदेव यादव अयोध्या:एसएसपी दीपक कुमार के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या आरके राय के कुशल नेतृत्व...
वासुदेव यादव
अयोध्या:एसएसपी दीपक कुमार के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या आरके राय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली अयोध्या में पंजीकृत मुअसं 25/20 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त जाबिर पुत्र साबिर निवासी मिर्जापुर माफी उम्र 25 वर्ष को आचारी के सगरा के पास से दर्शननगर चौकी प्रभारी विवेक सिंह मय हमराह ब्रिजेस यादव ने रंगे हाथ आज गिरफ्तार किया है।
इस संदर्भ में अयोध्या कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जाबिर पुत्र साबिर निवासी मिर्जापुर माफी जिला अयोध्या है। उसके पास से भारी मात्रा में मादक द्रव्य बरामद किया गया है। इसके पास से बरामदगी मुअसं 25/21धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित बरामदशुदा- 1.2 किग्रा गांजा मिला है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दर्शननगर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह, सिपाही बृजेश कुमार यादव, आरक्षी आनन्दवर्धन व अखिल कुमार शामिल रहे।
COMMENTS