Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BABHNAN GONDA- धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस

बभनान
भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उक्त बातें जे देवी महिला महाविद्यालय बभनान के प्राचार्य डॉक्टर चंद्रमौली मणि त्रिपाठी ने मतदाता दिवस के अवसर पर छात्राओं से कहीं। इसके पूर्व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रवक्ताओं द्वारा छात्राओं को मतदाता जागरूकता के लिए संकल्पित किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेश श्रीवास्तव, डॉ भूपेश मिश्र, डॉ मनीष द्विवेदी, डॉ किरण त्रिपाठी, डॉ हरजीत कौर, डॉ संतोष, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। पुलिस चौकी बभनान के प्रभारी कन्हैया दीक्षित द्वारा आरक्षी व गणमान्य को जागरुक करते हुए संकल्प दिलाया गया। वही आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान में प्राचार्य धर्मेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में विद्यालय के छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के डॉ लेफ्टिनेंट एस के पांडे,डॉ स्मिता, स्कंद शुक्ला, विक्रम पांडे, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे