Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

C•W•C• मेंबर प्रमोद तिवारी व विधायक ने शिक्षाविद् की प्रतिमा का किया माल्यार्पण, सौगात पर खुशी से इतराये ग्रामीण



योजनाबद्ध विकास से सदैव मजबूत दिखेगा रामपुरखास, विधायक ने ग्रामीणों को सौंपी पेयजल योजना की सौगात
एस के शुक्ला
 प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ रेहुआ लालगंज मे पीने के पानी की टंकी का समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। गुरूवार को विधायक मोना ने चार करोड़ बत्तीस लाख की लागत से पेयजल योजना के तहत ग्राम पंचायत मे इक्तीस किलोमीटर की परिधि तक लाभान्वित होने वाले पीने के पानी की टंकी की सौगात ग्रामीणों को दी। इस पर भूमिपूजन उत्सव मे जुटी हजारों की भीड़ मे जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया। वहीं विधायक मोना तथा प्रमोद तिवारी ने बापू इण्टर कालेज के प्रागंण मे संस्थापक प्राचार्य पं. माताबदल त्रिपाठी की प्रतिमा का भी समारोहपूर्वक अनावरण किया। यहां आयोजित भव्य एवं विशाल समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि योजनाबद्ध विकास से रामपुरखास मे सभी महत्वाकांक्षी जनपरियोजनाओं को मजबूती मिलती रहेगी। उन्होनें कहा कि पेयजल टंकी से रेहुआ लालगंज बाजार के साथ पूरे मना, पूरे नेवली, पूरे शिवचरन तिवारी, देवसढ़ा, पूरे जिअन समेत छब्बीस पुरवे के लोगों को अब शीघ्र ही शुद्ध पेयजल मुहैया होगा। उन्होनें विद्यालय मे छात्र-छात्राओं के शैक्षिक प्रस्तुतीकरण की सराहना करते हुए कहा कि समान रूप से शिक्षा के संसाधन उपलब्ध कराना उनकी सदैव प्राथमिकता रही है। विधायक मोना ने छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि बेटियां एक नहीं दो कुलों का नाम रोशन किया करती है। अतिविशिष्ट अतिथि सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विकास मे जनता की उत्साहजनक भागीदारी तथा सहयोग को प्रभावी ठहराते हुए कहा कि यह क्षेत्र सदैव विकास की रोशनी से जगमगाता रहेगा। विधायक मोना के प्रयासो की सराहना करते हुए भी प्रमोद तिवारी ने जनता को विश्वास दिलाया कि बहुमुखी विकास के लिए पेयजल व हाइवे जैसी वृहद सड़क परियोजनाएं एवं विद्युतीकरण व शैक्षिक हब के निर्माण मे यहां वह कोई कोरकसर बाकी नही रखेगें। श्री तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक माताबदल त्रिपाठी के व्यक्तित्व को शिक्षा तथा समाज के उत्थान मे आधुनिक पीढ़ी के लिए अनुकरणीय ठहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य राममिलन तिवारी व संचालन रामकुमार पाण्डेय ने किया। संयोजक वेदप्रकाश त्रिपाठी व प्रधानाचार्य हरिशंकर शुक्ल ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन प्रबन्धक सरोज त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक मोना ने विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रामकुमार पाण्डेय, हरिशंकर तिवारी, मोहन लाल श्रीवास्तव, रामफेर विश्वकर्मा, रामकुबेर पाण्डेय, राधेश्याम मिश्र को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। इधर पेयजल टंकी समेत विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात को लेकर प्रधान महेन्द्र प्रताप सिंह ने भी ग्रामीणों की ओर से प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना को सारस्वत सम्मान प्रदान किया। इस मौके पर बीडीसी पवन शुक्ल, अर्जुन सिंह, हनुमान सिंह, अवधेश सिंह, रोहित सिंह, मनोज सिंह, अनारकली, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, लालगंज प्रमुख ददन सिंह, अरविंद मिश्र, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव आदि रहे। इसके बाद सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने मेढ़ावां पहुंचकर पूर्व प्रधान सूबेदार सिंह चौहान की मां के निधन पर शोकांजलि अर्पित की। पूरे बंशी मे छोटे मिश्र के पिता के निधन पर भी प्रमोद ने दुख जताया। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, गुडडू सिंह, रामकृपाल पासी, जयसिंह, संजय द्विवेदी आदि रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे