Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh: नेताजी की जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम


पराक्रम दिवस पर मनाई बोस की जयंती 
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध सरस्वती शिशु मंदिर चिलबिला पूर्वी में पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी को याद करते हुए श्रद्धा पुष्प अर्पित कर समस्त आचार्य बंधुओं एवं दीदीयो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष रोशनलाल उमरवैश्य, प्रबंधक संतोष कुमार ने समवेत दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिशु वाटिका प्रमुख विभा शुक्ला ने गणमान्य अतिथियों का परिचय कराते हुए नेताजी के पराक्रम एवं त्याग एवं बलिदान को याद किया। विद्यालय के अध्यक्ष रोशनलाल ने "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" इस आवाहन को सुनकर नेताजी के फौलादी व्यक्तित्व को नमन किया। भैया बहनों ने भी अपने विचार रखते हुए नेता जी को नमन करते हुए नेता जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प व्यक्त किया।इस अवसर पर सुभाष के रूप में भैया अथर्वदेव सिंह, विवेकानंद के रूप में भैया आदर्श, चंद्रशेखर आजाद के रूप में भैया पूर्णेन्दु शुक्ल, भगत सिंह के रूप में मृत्युंजय, भारत माता के रूप में बहन सृष्टि तथा लक्ष्मीबाई के रूप में बहन प्रिया ने सबका मन मोह लिया। आभार ज्ञापन प्रबंधक द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे