Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:गुरु ही सच्चे भगवान शीर्षक पर आयोजित हुई संगोष्ठी



एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। सृजना साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में 'गुरु ही सच्चे भगवान' शीर्षक पर संगोष्ठी तथा जनपद के वरिष्ठ गुरुजनों का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पार्पण हुआ तत्पश्चात बुद्ध वंदना, मिश्रण तथा पंचशील का वाचन किया गया, तत्पश्चात जनपद के उत्कृष्ट गुरुओ- विद्वानों को सम्मानित किया गया।अंग्रेजी के विद्वान डॉ बी0आर0 बिश्वकर्मा, भूगोल विद् एवं पूर्व प्राचार्य पंडित शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्राचार्य एवं भूगोल विद डॉक्टर बी0पी0 त्रिपाठी को माता गंगा देवी शिक्षा गौरव सम्मान से नवाजा गया। विद्वान शिक्षक पत्रकार पंडित शैलेंद्र मिश्र को माता गंगा देवी पत्रकारिता गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। मुख्य वक्ता डॉ दयाराम मौर्य ने कहा कि समाज में क्षरण हो रहा है। गुरु तथा माता-पिता का आदर सम्मान बनाए रखना चाहिए इससे एक स्वस्थ समाज का सृजन होगा।अध्यक्षता करते हुए डॉ० बी0आर0 विश्वकर्मा ने कहा कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी श्रेष्ठ होता है गुरु सुख का केंद्र होता है उसकी निरंतर पूजा होनी चाहिए।मुख्य अतिथि पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एच0पी0 सिंह ने कहा कि गुरु ही ऊँचे संस्कार देता है वह समाज का निर्माण करता है वह सूर्य के समान है।वरिष्ठ समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है। संचालन शिक्षक राकेश कनौजिया ने किया। इस अवसर पर आनंद मोहन ओझा, रितिका मौर्य 'रितु', सिद्धांत शेखर मौर्य, नीरांजलि मौर्य, विवेक यादव, जीतेंद्र कुमार मौर्य, कंचन मौर्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे