Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

NEPAL :बढ़नी चेयरमैन ने बॉर्डर को सुंदर व व्यवस्थित करने को लेकर लुम्बिनी प्रदेश के सीएम से की वार्ता



हाड़ा विकास
बढ़नी। सिद्धार्थनगर
      नेपाल से सीमावर्ती लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री शंकर पोखरेल के इंडो-नेपाल सीमा पर आने पर नगर पंचायत बढनी के चेयरमैन निसार अहमद बागी ने उनसे भेंट कर सीमा को सुंदर व व्यवस्थित करने का प्रस्ताव रखा।
     लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री शंकर पोखरेल, भौतिक निर्माण मंत्री बैजनाथ चौधरी तथा नेता विपक्ष वीरेन्द्र कनोडिया ने सीमा क्षेत्र के भौतिक निर्माण कार्यों तथा भंसार राजस्व (आय) की समीक्षा करने हेतु गत दिवस बढनी- कृष्णनगर बॉर्डर पहुँचे। समीक्षा बैठक के बाद प्रमुख जिलाधिकारी डीएन पौडेल, भंसार चीफ जनार्दन पौडेल, एसपी एसपी नवराज अधिकारी, विधायक अर्जुन कैसी व दृगनारायन पाण्डेय तथा मेयर रजत प्रताप शाह आदि के साथ नोमेन्सलैंड पर पहुँच मुख्यमंत्री ने सीमा क्षेत्र का बारीकी से अध्ययन किया। रेलवे स्टेशन व रैक पॉइन्ट, ट्रेड के स्थिति की जानकारी ली।
    सीएम के नोमेन्स लैंड की ओर आने पर बढनी नगर पंचायत के चेयरमैन निसार अहमद ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। दोनों देशों के बीच स्थित अव्यवस्थित नोमेन्स लैंड की अवस्था देख चिंतित दिखे सीएम से चैयरमैन ने उसे सुंदर व व्यवस्थित बना देने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने सकारात्मक लिया। चेयरमैन ने बताया कि इस बॉर्डर से पत्थर-गिट्टी, मोरंग, जड़ी-बूटी तथा फल, सब्जी, खाद्यान्न,उद्योगों का कच्चा माल व उपकरण आदि का आयात निर्यात होता है।जिलाधिकारी व कस्टम चीफ ने बताया कि सीमा से महज 250 मीटर की दूरी पर ही ब्रॉडगेज रेलवे लाइन व बढनी स्टेशन है, जिसके जरिये आयात निर्यात की असीमित संभावना है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे