Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar इंतजार खत्म, आज स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण से, कोरोना खात्मे का हुआ आगाज




सीएचसी अधीक्षक ने लगवाया पहला टीका


आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। आज सम्पूर्ण देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का आगाज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का आगाज करके कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू करवा दिया है।
इसी कड़ी में जनपद सन्तकबीरनगर के मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में कोरोना के टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। जिसमे मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी द्वारा पहला टीका लगवाकर अन्य लोगो के लिए एक उदाहरण पेश किया गया। इसके बाद से सीएचसी में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है। इसके बाद इचसिबक अन्य डॉक्टरों में डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा, डॉ आई डी गौरव आदि सहित सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण किया गया। आज मेंहदावल सीएचसी में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण कर अभियान का आगाज किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक द्वारा बताया इस कोवैक्सीन से ही कोरोना की लड़ाई जो जीती जाएगी। मेरे द्वारा टीकाकरण करवाने के बाद कोई भी दिक्कत नही हुई है। जिससे यह वैक्सीनेशन अभियान बेहतर ढंग से लोगो को कोरोना के डर से मुक्त करवाएगा। इस तरह से अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भी वैक्सीनेशन के बाद किसी भी तरह के परेशानी को न होना बताया गया। उपजिलाधिकारी द्वारा भी समय समय पर टीकाकरण के बाबत पल पल की जानकारी लिया गया। इस अवसर पर एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम को भी देखा गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी, एसओ मेंहदावल प्रदीप कुमार सिंह, सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी, डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा, डॉ आई डी गौरव, डॉ आर बी गौड़ आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे