Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar सेमरियावां ब्लॉक परिसर में बनने वाले कॉमन सर्विस सेंटर का विधायक ने किया शिलान्यास




ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद की मेहनत लायी रंग
आलोक बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। बृहस्पतिवार को सदर विधायक ने सेमरियावां ब्लाक परिसर में कामन सर्विस सेंटर का शिलान्यास किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने बृहस्पतिवार को एक करोड़ चालीस लाख की लागत से बनने वाले कामन सर्विस सेंटर का वैदिक मंत्रोच्चर के साथ शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के लोगों को एक ही जगह पर कई सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत 1 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाले कामन सर्विस सेंटर में मल्टी परपज का एक हाल तथा दो मिनी हाल के अलावा 4 आफिस कमरे के साथ महिला तथा पुरुष शौचालय का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर बनने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा समय पर उन्हें सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध होगी। ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने कहा कि सेमरियावां ब्लॉक में परिसर में जो कॉमन सर्विस सेंटर बनने जा रहा है उसका सारा श्रेय सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे को जाता है। मेरे प्रस्ताव पर और सदर विधायक की पहल के बदौलत सेमरियावां ब्लॉक को यह कॉमन सर्विस सेंटर मिला है।
इस मौके पर पूर्व प्रमुख बघौली सलाहुद्दीन, खुर्शीद अहमद उर्फ राजू, बलराम विश्वकर्मा, राम सागर चौधरी, राम पुरूषोत्तम गुप्ता, आफाक हुसेन, संजय सिंह, गुड्डू पठान, जहीर अहमद, चंदन जयसवाल, दुर्गेश प्रताप जयसवाल, अशोक चौरसिया, संतराम वरूण, इल्ताफुर्रहमान, डा. शकील खान, गोविंद जयसवाल, गुफरान मुनीर, मु. अहमद खान, हाजी वसी अहमद खान, मुनीर आलम खां, आसिफ खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे