Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:आधार कार्ड के लिए अब लोगों को नहीं पड़ेगा भटकना

एक सप्ताह के भीतर बेल्हा में शुरू होगा आधार सेवा केंद्र :- अजय चंद्र

 प्रदेश में बन चुके हैं अब तक 86.46 प्रतिशत आधार कार्ड

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। जिले में शीघ्र एक सप्ताह के भीतर आधार सेवा केंद्र का कार्य शुरू हो जाएगा,जिससे लोगों को अब आधार कार्ड बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अभी तक पहचान पत्र यानी आधार कार्ड बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस व बैंकों में ही कार्य होता था। जहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती थी और समस्याएं आती थी। लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य और आधार कार्ड बनवाने के लिए किसी को भटकना न पड़े इसके लिए अब जिले में आधार सेवा केंद्र की शुरुआत की जा रही है,जो शहर के जोगापुर में एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू हो जाएगा । यह जानकारी शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहायक महानिदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के विशेष कार्याधिकारी अजय चंद्र ने औपचारिक मुलाकात के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में अब तक के 124 करोड़ आधार कार्ड बन चुके हैं,जिसमें 43 करोड़ अपडेट हो चुका है और 87.85 करोड  मोबाइल नंबर के साथ ही 5.97 करोड ईमेल आईडी रजिस्टर्ड की गई है। श्री तिवारी ने कहा कि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड  कराना अनिवार्य नहीं है किंतु कराने से कई फायदे हैं। उन्होंने कहा कि याद मोबाइल नंबर आपका रजिस्टर्ड है तो आप स्वयं वेबसाइट पर जाकर जन्मतिथि और पता अपडेट कर सकते हैं आपको कहीं चक्कर नहीं लगाना है। उन्होंने यह भी बताया कि नया आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं है कि बायोमेट्रिक के लिए 100 रुपया चार्ज लगेगा। श्री तिवारी ने कहा कि आधार कार्ड में डुप्लीकेसी नहीं हो सकती है क्योंकि उंगली और आग का निशान मैच कराया जाता है जिससे कहीं भी लगाने पर वह पकड़ में आ जाता है। इससे सरकार के भी काफी फायदे हुए हैं फर्जी तरीके से राशन इत्यादि योजनाओं का अलग-अलग नामों से लाभ ले रहे लोगों पकड़ आ जाते हैं। पूरे देश में 90% से ऊपर आधार बन चुका है। केवल असम और मेघालय में 50% से कम है जो शीघ्र पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 86. 46% लोगों के आधार बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसका पूरे देश में 8 रीजनल कार्यालय हैं और 53646 आधार काउंटर संचालित है। इसके अलावा देश के 108 बड़े शहरों में 178 आधार सेवा केंद्र शुरू होगा, जिनमें 48 आधार सेवा केंद्र शुरू हो चुका है, जिसमें एक प्रतापगढ़ भी सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि आधार पीबीसी कार्ड सेवा सितंबर माह से शुरू हो चुकी है आप स्वयं वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर डालकर ऑनलाइन चार्ज का भुगतान करके अपना आधार कार्ड निकाल सकते हैं। श्री तिवारी ने अभी बताया कि यदि किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत आ रही है तो 1947 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे