Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Ayodhya:गैस सिलिंडर सिर पर रखकर सपाइयों ने महगांई पर जताया कड़ा विरोध


 वासुदेव यादव
 अयोध्या। केंद्र व प्रदेश की सरकारों को जनविरोधी बताते हुए समाजवादी पार्टी ने दोनों ही सरकारों को हर मोर्चे पर विफल बताया है। आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जुलूस निकालकर सरकार को चेताया कि अगर स्थिति जल्द ही सामान्य न हुई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से बाहर निकल कर आगे बढ़ रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने रीडगंज चैराहे पर रोक लिया जहां पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि अभी कोरोना के प्रकोप से देश व प्रदेश की जनता उबर भी नहीं पाई थी कि डीजल पेट्रोल व गैस सिलेंडर के दामों में इस कदर बढ़ोत्तरी कर दी गई कि अब तो ऐसा लगता है कि 02 जून की रोटी मिलना भी दुश्वार हो जाएगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि डीजल पेट्रोल व गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है और गैस सिलेंडर की सब्सिडी भी अघोषित रूप से बंद हो चुकी है। ऐसे में किसान मध्यम वर्ग गरीब तबका भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस जनविरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना बेहद जरूरी है अन्यथा पूरा प्रदेश भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा।
कार्यक्रम में शिरकत कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि  भाजपा की सरकार ने अपनी नीतियों से लोगों का विश्वास खो दिया है, ऐसे में इस सरकार को नैतिक रूप से बने रहने का कोई भी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर विफल सरकार अब अत्याचार पर उतर आई है। कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि महंगाई का आलम यह है कि लोगों का जीना दुश्वार हो चला है। घर का खर्च कैसे चले यह सोचकर लोग परेशान हैं। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर एकत्र होकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोनों ही सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिर के ऊपर सिलेंडर उठा कर बढ़ती महंगाई का विरोध प्रदर्शित किया। श्री यादव ने बताया कि कि इस मौके पर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी प्रशासनिक अफसरों को सौंपा गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व विधान सभा प्रभारी मनोज जायसवाल, महिला सभा महानगर अध्यक्ष सरोज यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू, प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव, एस0सी0 प्रकोष्ठ अध्यक्ष विद्याभूषण पासी, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचन्द्र यादव, सचिव शक्ति जायसवाल, राकेश यादव, पूनम यादव, सविता मेहरोत्रा, अनीता यादव, अर्पणा जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, जसवीर सेठी, मंजू सरोज, डा0 निशान्त अख्तर, पार्षदगण हाजी असद अहमद, उमेश यादव, लक्ष्मण कनौजिया, राम भवन यादव, नौशाद, जगतराम यादव, विशाल पाल, मो0 फरीद, औरंगजेब, राम अजोर यादव, अर्जुन यादव सोमू, इरशाद अहमद, नरेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, वरिष्ठ नेता छोटेलाल यादव, ननकन यादव, मो0 सुहेल, मो0 इमरान, युसुफ, शशांक यादव, वसी हैदर गुड्डू, छात्र नेता राजू यादव, प्रवीन सिंह, अरूण सिंह टोनी, राहुल यादव, आभाष कृष्ण कान्हा, पवन तिवारी, आकाश यादव, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, राजकुमार यादव, सुजीत जायसवाल, अनिल यादव, शाहबाज लकी, सन्टी तिवारी, महेन्द्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, नीरज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे