Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार.....


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर मानस सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के पाचवें दिन युवा संत सर्वेश महाराज के मुखारविंद से श्रीराम जन्म कथा के प्रसंग का वर्णन किया गया । कथा में भगवान श्रीराम जन्म पर बधैया सोहर सुनकर श्रोता आनंद से सराबोर हो गये । प्रभु श्रीराम जन्म पर बच्चे, महिलायें, पुरूष आनंद मगन होकर नृत्य करने लगे । पुष्प वर्षा के बीच पालने में लेटे प्रभु श्रीराम को सभी ने बारी बारी झुलाया न्योछावर लुटाया व दान दिया । संत सर्वेश ने श्रीराम जन्म कथा प्रसंग सुनाते हुए कहा कि दशानन का अधर्म दिनो-दिन बढ़ता जा रहा था समस्त देवताओं, नक्षत्रों, ग्रहों को उसने अपने महल में बंदी बना लिया था, सभी देवता भगवान विष्णु से पृथ्वी पर जल्द अवतार लेने का अनुरोध कर रहे थे । उधर अयोध्या के महाराज दशरथ कोई पुत्र न होने से चिंतित रहने लगे अपनी इस चिंता को उन्होंने अपने गुरु से कहा । गुरु वशिष्ठ ने महाराज दशरथ को इस चिंता के निराकरण के लिए ऋंगी ऋषि से यज्ञ करवाने को कहा । महाराज दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति हेतु यज्ञ करवाया गया जिसके फलस्वरूप प्राप्त खीर प्रसाद को महाराज दशरथ ने अपने तीनों रानियों कौशल्या, कैकेयी व सुमित्रा को दिया । प्रसाद ग्रहण करने से तीनों रानियों ने गर्भधारण किया और निश्चित समय पश्चात चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहुर्त में महाराज दशरथ की बड़ी रानी कौशल्या से अत्यंत कांतिवान नील वर्ण सुंदर पुत्र प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ, महारानी कैकेयी ने एक पुत्र व सुमित्रा ने दो पुत्रों को जन्म दिया । पुत्र जन्म की बात सुनने पर महाराज दशरथ को परम आनंद की अनुभूति हुई । पूरे अराज्य में आनंदोत्सव मनाया जाने लगा, नर- नारी गंधर्व गान करने लगे । भगवान के जन्म पर देवता पुष्प वर्षा करने लगे अप्सराओं ने नृत्य करना शुरू कर दिया । चहुँओर खुशी का वातावरण छा गया । नगर में हर जगह बधैया, सोहर का गान होने लगा । महाराज दशरथ ने प्रजाजनों, पंडितों, पुरोहितों, बाह्मणों को दान देना शुरू कर दिया । गुरु वशिष्ठ ने नामकरण संस्कार के द्वारा चारों पुत्रों के नाम क्रमशः रामचंद्र, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न रखे । कथा सुनने के लिए दूर दूर से लोग पधार रहे रहे । 




श्रीराम जन्म कथा प्रसंग के अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, गैसड़ी विधायक शैलेष सिंह 'शैलू', क्षेत्रीय मंत्री भाजपा चंद्र प्रकाश सिंह 'गुड्डू', पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती शंकर दयाल पांडे, एसएससी ग्रुप आप कंपनी के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, प्रवीण कुमार सिंह, अजय सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आद्या सिंह 'पिंकी', जिला महामंत्री रवि कुमार मिश्रा, मीडिया प्रभारी डी पी सिंह 'बैस', संजय शर्मा, राघवेंद्र कांत सिंह 'मंटू', महेश तिवारी, दिनेश सिंह, डा. अनुराधा राय, ललिता तिवारी, झूमा सिंह, सुनीता मिश्रा, बिंदु विश्वकर्मा, अनिरूद्ध शुक्ला, पंकज श्रीवास्तव, सौरभ त्रिपाठी, शिवम मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, शुभेंद्र मिश्रा, संदीप उपाध्याय, अमितेश त्रिपाठी, अक्षय शुक्ला, संजय शुक्ला सहित नगर व दूर दराज क्षेत्रों से चलकर आये श्रोता गण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे