Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:छायाकारों की स्थित सुदृढ़ बनाने के साथ फोटोग्राफी के क्षेत्र को दिया जाय बढ़ावा : आशीष पाठक

 

बेल्हा फोटोग्राफर एसोसिएशन के कोर कमेटी की हुई बैठक

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। फोटोग्राफी के क्षेत्र को बढ़ावा देने व उनकी दयनीय स्थित को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के उद्देश्य से बेल्हा फोटोग्राफर एसोसिएशन की कोर कमेटी की एक बैठक छायाकार आशीष पाठक की अध्यक्षता व पवन शर्मा के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में फोटोग्राफी से संबंध रखने वाले लोगों से एसोसिएशन में सदस्यता के लिए अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने छायाकार भाइयों की एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिले में चंद ही स्टूडियो बचे हैं,जिसके चलते  छायाकारों की स्थिति दयनीय होती जा रही है। उच्चकोटि की फोटोग्राफी नहीं हो पा रही है। फोटोग्राफी का ककहरा न जानने वाले भी आज के समय में छायाकार के रूप में अपनी प्रस्तुति दर्ज करा रहे हैं, जो चिंतनीय है। स्थित दयनीय होने के चलते लोग फोटोग्राफी का क्षेत्र छोड़कर अन्य व्यवसाय की ओर पलायन कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि हम सब मिलकर संघे शक्ति के तहत संगठन के माध्यम से फोटोग्राफी के क्षेत्र को बढ़ावा एवं मजबूत बनाने का काम करते हुए कमजोर छायाकारों को सहयोग देने का कार्य कर उन्हें मजबूत बनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे छायाकार आशीष पाठक ने कहा कि वर्तमान टेक्नोलॉजी के समय में नए नए कैमरे लांच हुए हैं जिसकी टेक्नोलॉजी के विषय में बहुत से छाया कारों को जानकारी नहीं है जिससे वह कैमरे का सही प्रयोग नहीं कर सकते हैं। ऐसे लोगों को संगठन प्रशिक्षण के माध्यम से सुदृढ़ और मजबूत बनाने का काम करेगा। समय-समय पर एसोसिएशन के माध्यम से सेमिनार वर्कशॉप सर्विस सेंटर के भी आयोजन किए जाते रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में छाया कारों के प्रति भी सरकार उदासीन है ऐसे में हम सब एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद कर समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। बैठक में संतोष गुप्ता,अनूप पांडेय,रणविजय सिंह,सुरेश पांडेय, सत्य रंजन, मुन्ना यादव ,दिनेश बौद्ध ,बृजेश पुष्पाकर, लाल साहब यादव ,कमलेश, विजयंत जयसवाल ,विनोद पांडेय, मोहम्मद अख्तर ,अर्जुन गुप्ता ,अजय तिवारी, मुन्ना सिंह ,अभिजीत पटेल, प्रवीण, राहुल श्रीवास्तव सहित आदि लोगों ने एक स्वर में सभी से एसोसिएशन से जुड़कर संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे