Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:रोटरी क्लब के हेल्थ कैम्प का डीएम ने किया उदघाटन

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। किसी देश, जाति या व्यक्ति की उन्नति तभी सम्भव है,जब वह स्वस्थ और स्फूर्त हो। जीने का उद्देश्य भी स्वस्थ रहना है। यह बातें जिला अधिकारी डॉ० नितिन बंसल ने शनिवार को शहर के एक मैरिज हाल में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ और रोटरी क्लब प्रतापगढ़ सेंट्रल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने का रोटरी क्लब के सौजन्य से जरूरत मंद लोगों को चिकित्सीय सुविधा का लाभ मिला। कार्य सराहनीय है। इसके लिए मेदांता हॉस्पिटल के सुपरस्पेशलिटी डॉक्टर और उनके स्टाफ का यहां के लोग आभारी रहेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा भी मौजूद रहे। शिविर में  करीब 200 मरीजों को निःशुल्क परामर्श और जांच की गई। शिविर में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु गुप्ता सिरसी बाजपेयी, यूरोलॉजी डॉक्टर मयंक अग्रवाल,  गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर जाहिद खान और न्यूरोलॉजी डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण किया। इस दौरान शुगर,बीपी और ईसीजी जांच भी की गई। रोटरी प्रतापगढ़ सेंट्रल के सचिव नीरज तिवारी ने बताया कि शिविर में काफी संख्या में पहुंचे लोगो ने अपनी जांच कराई। रोटरी क्लब सामाजिक क्षेत्र में निरंतर अपना योगदान कर रहा है।  उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने मरीजों का एक महीने तक उपचार विशेष छूट का प्राविधान मेदांता हॉस्पिटल ने किया है। रोटेरियन अश्वनी केसरवानी ने कहा कि शिविर का उद्देश्य जरूरत मंदों की सेवा मात्र  है। शिविर में लायंस क्लब गौरव, टैक्स बार एशोसिएशन और भारत विकास परिषद का सहयोग रहा। अध्यक्षता रोटेरियन डॉक्टर शिव मूर्ति लाल मौर्य ने की।संचालन रोटेरियन शरद केशरवानी ने किया। आभार उदयभान सिंह ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा, डॉक्टर बृज भानु सिंह, प्रीति, पुष्पांजलि, कविता, पूनम केसरवानी, सरदार कर्मजीत सिंह, राजेन्द्र खण्डेलवाल, उमेश प्रताप सिंह , मनोज श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे