Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda news:शीशामऊ में शिक्षा के उन्नयन विकास पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन


रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज की न्याय पंचायत शीशामऊ के प्राथमिक विद्यालय चकरौत में शिक्षक संकुल की बैठक एवं शिक्षा के उन्नयन विकास पर आधारित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
बैठक में मौजूद शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने मिशन प्रेरणा के सफल क्रियान्वयन के लिए विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई शिक्षण संवर्धन संदर्शिका के बारे में जानकारी देते हुए किए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। तथा आईसीटी के बारे में रोचक जानकारी दी। प्रत्येक विद्यालय से उपस्थित शिक्षकों ने विद्यालय वार आवंटित विषय अनुसार प्रस्तुतिकरण किया और शिक्षक समेत विद्यालय में आए अतिथियों ने टीएलएम प्रदर्शनी एवं शैक्षिक मॉडलों का अवलोकन भी किया। एआरपी अनुराग कुमार ने शिक्षण योजना एवं आधारशिला के बारे में बोधगम्य रूप से बताया। एआरपी कमलेश कुमार ने शिक्षण संग्रह एवं ध्यानाकर्षण माड्यूल पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। शिक्षक शायर मोहम्मद मुबीन ने सामुदायिक सहभागिता पर एक गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में संकुल शिक्षक कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद इलियास ने प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इकबाल एवं संयोजन इलियास अहमद के साथ संकुल शिक्षक मोहम्मद इकबाल, रवि शंकर गुप्ता, मोहम्मद शमीम, बेगमती सिंह, सुषमा सिंह, मोहम्मद इरफान खान, रजनी यादव, अरुण कुमार सिंह, पूनम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे