Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:सुंदरकांड पाठ के साथ भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन आज


एसके शुक्ला
प्रतापगढ़। जिला कलेक्ट्रेट परिसर  स्थित संकट मोचन शेड के अधिवक्ताओं के आयोजकत्व में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सुंदरकांड पाठ के साथ भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है। यह जानकारी रूलर बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता मुक्तेश्वर नाथ उर्फ मुक्कू ओझा ने देते हुए बताया कि प्रातः कालीन 9 बजे से सुंदरकांड का पाठ का शुभारंभ किया जाएगा, इसके साथ ही दोपहर 12 बजे से भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया है । उक्त कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ताओं को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने का अनुरोध किया है। श्री ओझा ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज की संस्कृति को बढ़ावा देने व आपसी भाईचारा एवं समरसता की मजबूती के उद्देश्य कई वर्षों से होता चला आ रहा है। श्री ओझा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे