Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

GONDA : जयहिन्द परिषद (युवा ब्रिगेड ) द्वारा कैंडिल मार्च निकाल कर पुलवामा अटैक में शहीद हुए सी आर पी एफ जवानों को दी गई श्रधांजलि:



ओ• पी• भारती
वजीरगंज : जय हिंद परिषद (युवा ब्रिगेड) के मनकापुर विधानसभा प्रमुख आनंद तिवारी फौजी व उपाध्यक्ष सुधान्सु तिवारी की अगुवाई में वजीरगंज कस्बे में पुलमावा अटैक के शहीदों को कैंडल मार्च निकाल करके श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के मुख्य अतिथि संस्थापक/अध्यक्ष पवन कुमार सिंह की उपस्थिति में सैकड़ों युवाओं ने रविवार की देर शाम इलाहाबाद बैंक से वजीरगंज ब्लाक के शहीद स्मारक तक कैन्डल मार्च निकाल कर पुलमावा अटैक में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता आनन्द प्रताप सिंह, दिलीप प्रधान, संतोष सिंह, बलराम वजीरगंज प्रमुख, विनय सिंह तरबगंज तहसील प्रमुख, राम दास मौर्य, डा.रन्जन दुबे, अमन मौर्य, जिला महासचिव विमल तिवारी, शन्नी सिंह, आदर्श तिवारी, आदर्श दुबे, मोहित, प्रदीप कुमार, विशाल कुमार, गुड्डू जायसवाल, तुषार सिंह, सुशील कुमार, शेखर गुप्ता, अमरनाथ, भन्नू सिंह, मोहर सिंह, मन्नू सिंह, दिशान्त सिंह, रिन्कू, उत्कर्ष, सरस्वती, अमित गुप्ता, शिवागुन्जन, संदीप सिंह, अनिल सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे