Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सभी छोटे दलों को एक साथ चुनाव लड़ना पड़ेगा :शिवपाल सिंह यादव

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। गैर भाजपा सरकार बनाने के लिए सभी छोटे दलों को एक साथ आकर चुनाव लडना पड़ेगा। यह बातें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रसपा नेता विनोद पांडेय एडवोकेट के निज आवास विवेक नगर में रविवार को पत्रकारों से रुबरु होते हुए कही। इस दौरान उन्होंने मंहगाई और पेट्रोल के बढ़ते रफ्तार पर केंद्र सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार के अड़ियल रवैया की निन्दा की‌ । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसान कानून जिसको लेकर किसान आंदोलन कर रहे है उसे तत्काल वापस  लेना चाहिए। प्रदेश सरकार के चार साल के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार हर मुद्दे पर विफल रही । सपा में विलय से  इंकार करते हुए कहा कि एलायंस करने को सपा से तैयार है । इस दौरान प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमानदार और कर्मठ बताते हुए कार्यशैली को सवालों के घेरे में रखा। उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ प्रतापगढ़ में भी बढ़ते अपराध पर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। पत्रकारों से रूबरू होने के उपरांत शिवपाल यादव पूर्व विधायक संगम लाल शुक्ल व पूर्व विधायक राम लखन यादव के निज आवास पहुंचे जहां पर उनसे कुशल क्षेम पूछने के बाद वह सलवन रायबरेली के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे