Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:करोड़ों रूपयें की लागत के विभिन्न विकास परियोजना का विधायक ने किया लोकार्पण


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छितपालगढ़, मल्हूपुर, पुरैला, भगवानपुर मुफ़रिद, दिबैनी एवं खरवई में करोङो रुपये की लागत से निर्मित विभिन्न विकास परियोंजना यथा लोक निर्माण विभाग से स्वीकृत नव निर्माण की 3 सड़कें, जिला पंचायत से स्वीकृत सड़क के मरम्मतीकरण कार्य, 3  
सामुदायिक शौचालय, विद्यालय के बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य एवं आधा दर्जन से अधिक इंटरलॉकिंग मार्गो का जनहित में रानीगंज के विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने शनिवार को  शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र ही नही अपितु जनपद का सीमावर्ती गांव होने के नाते पूर्व के जन पार्टिधिनिधियों के उपेक्षात्मक रवैये के चलते चितपालगढ़, दिबैनी, हलामई, खालिसपुर, पुरैला आदि गांवों का सम्यक विकास नही हो सका किंतु उन्होंने क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं की दृष्टि से मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से इन गांवों का चतुर्दिक विकास करने का काम किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक/ खण्ड विकास अधिकारी मान्धाता आर.सी.शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विजय कौशल, प्रतिनिधि अजय ओझा, नीरज ओझा व शिवम ओझा,  टिंकल मिश्र, अनुराग मिश्र, दीपू शुक्ल, सुग्गू पाण्डेय, सोनू पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे