Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:पंडित जी के शैक्षिक सेवाओं को कभी नहीं जा सकता है भुलाया : धीरज ओझा



पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद् स्वर्गीय भागीरथी त्रिपाठी का आयोजित हुआ श्राद्ध कार्यक्रम 
विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व  अध्यक्ष हुए शामिल,अर्पित की श्रद्धांजलि

एस के शुक्ला 
दीवानगंज,प्रतापगढ़।(विराट दूत संवाददाता)। राम दुलारे इंटरमीडिएट  कालेज सैफाबाद पट्टी के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद् पंडित स्वर्गीय भागीरथी त्रिपाठी का एकादशाह श्राद्ध कार्यक्रम  का आयोजन उनके निज आवास रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सरायनानकार में गांव में आयोजित किया गया। श्राद्ध कार्यक्रम में रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, कई विद्यालयों के अध्यक्ष अनिल प्रताप त्रिपाठी, कांग्रेसी नेता पंडित श्याम किशोर शुक्ला, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, संतोष तिवारी, प्रवक्ता अनूप पाण्डेय, शिक्षक शरद ओझा, पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता पुर्णाशु ओझा "श्यामू" वरिष्ठ अधिवक्ता राज किशोरी  त्रिपाठी, एडीजीसी रामकृष्ण मिश्रा  एडवोकेट, जनसत्ता लोकतांत्रिक के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश तिवारी एडवोकेट, गया प्रसाद शुक्ल, अश्वनी शुक्ला के साथ ही भारी संख्या में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक व प्रधानाचार्य के साथ ही ग्रामीण शामिल हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान लोगों ने पंडित जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों व शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को सराहा।इस मौके पर विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने कहा कि पंडित जी का शिक्षा के क्षेत्र में किया गया योगदान अविस्मरणीय है,उनकी शैक्षिक सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
पंडित श्याम किशोर शुक्ल ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व० त्रिपाठी जी ने शिक्षा की जो अलख अपने कार्यकाल में जगाई थी उसी का प्रतिफल है आज भी विद्यालय में उनका स्मरण होता है।
प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी एडवोकेट ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्व०त्रिपाठी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को सराहते हुए कहा कि निश्चित ही उनकी कमी अखरती रहेगी।इस दौरान एडीजीसी विक्रम सिंह, पूर्व वीडीओ विधि देव शुक्ल, प्राचार्य शशिभाल त्रिपाठी, दिनेश मणि द्विवेदी,रमेश चन्द्र मिश्र सहित आदि ने स्व०त्रिपाठी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे