Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar माघ में लगी सावन सी झड़ी, सर्दी एक बार फिर से बढ़ी



रिमझिम के बीच गिरा पारा,ठंड बढ़ी
आलोक कुमार बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। शुक्रवार को माघ के महीने में मौसम सावन जैसा दिखा। मेंहदावल में गुरुवार रात को और शुक्रवार दिन में मौसम ने एक बार फिर करवट ली और सर्दी के तरफ रुख मोड़ लिया, रिमझिम फुहारों से ठिठुरन बढ़ गई। दो दिनों में ठंड के राहत के बाद फुहारों ने फिर ठंडी को बढ़ा दिया। मेंहदावल क्षेत्र में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। सर्दी ने फिर से एक बार दरवाजे पर दस्तक दी। इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम की अचानक करवट लेने से पारा नीचे गिर गया। जिससे ठंडक बढ़ गई और लोग घरों में दुबके रहे। गुरुवार को पछुआ और उत्तरी पश्चिमी हवाएं तेज रफ्तार से चली इससे ठंड के आसार बढ़ गए और शुक्रवार को भी बादलों के आवाजाही से हल्की बारिश हुई। इससे दिनभर लोगों का लोगों का आवागमन नहीं के बराबर रहा और बहुत कम संख्या में लोग बाहर निकले। रुक-रुक कर हो रही बारिश गुरुवार तड़के शुरू हुई और शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक चलता रहा। रिमझिम बारिश से मेंहदावल कस्बे में कई जगह कीचड़ से सराबोर हो गया। कीचड़ से सराबोर कस्बे के मोहल्ले के अलावा मुख्य सड़कों पर भी दिखा।जिसके कारण ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। दिन भर बादलों की आवाजाही से किसान और आम जनमानस हलकान नजर आए। बारिश से गेहूं की फसल को पानी मिलने से जहा फायदेमंद है तो वही दलहन और सब्जी के फसलों को लेकर किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे