Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Siddharth nagar:जीएवी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


बढ़नी। सिद्धार्थनगर
    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कस्बा स्थित गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में सोमवार को कक्षा नौ और 10 के लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 
         राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की चिकित्सक डॉ. भारती कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को हरी सब्जी तथा पौष्टिक व विटामिन युक्त भोजन दें। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की डॉ. भारती कुमारी, एएनएम ममता एवं उनके सहयोगियों की एक टीम ने विद्यालय के लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर उनको आवश्यक सलाह दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, गुलाब चंद्र मौर्य, प्रवीण श्रीवास्तव, जयप्रकाश, मनोज छेत्री, अजय कुमार, रश्मि सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे