Pratapgarh:शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की कार्ययोजना बनाकर शत् प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें-डीएम | CRIME JUNCTION Pratapgarh:शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की कार्ययोजना बनाकर शत् प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें-डीएम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की कार्ययोजना बनाकर शत् प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें-डीएम


कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की डीएम ने की समीक्षा
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में वाणिज्य कर विभाग की 61 प्रतिशत की वसूली पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य को निर्देश दिया कि इसकी साप्ताहिक समीक्षा करें और उपायुक्त वाणिज्य कर अधिकारी को निर्देश दिया कि शत् प्रतिशत वसूली के लिये कार्ययोजना उपलब्ध करा दें। पंजीयन विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे जो गाटे छूट गये है उनको अधिसूचित कराया जाये। सहायक महानिरीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि शत् प्रतिशत वसूली कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टाम्प कमी से सम्बन्धित जो मामले लम्बित है उनका स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। आबकारी विभाग की वसूली 58 प्रतिशत पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि लक्ष्य की पूर्ति जल्द से जल्द की जाये। उन्होने अधिक मूल्य पर विक्री करने एवं नकली शराब के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही कराये जाने का निर्देश दिया। परिवहन विभाग की समीक्षा में 50 प्रतिशत वसूली हुई है, एआरटीओ के प्रतिनिधि बताया गया कि गाड़ियों की विक्री कम होने से टैक्स वसूली का लक्ष्य पूरा नही हो रहा है, जिलाधिकारी ने एडीएम को वाहन डिलरों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। नगरीय निकाय में 51 प्रतिशत वसूली की गयी है जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि निकायों की आय बढ़ाने के लिये जलकर, गृहकर, दुकानों की नीलामी आदि स्रोतों से वसूली की कार्यवाही बढ़ायी जाये ताकि निकायों को वित्तीय लाभ हो सके। खनन विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन भट्ठों द्वारा अभी तक रायल्टी नही जमा की गयी है उनके विरूद्ध अभियान चलाकर उनसे रायल्टी जमा करायी जाये। इसी तरह विद्युत देय, वन, मण्डी शुल्क, सिंचाई, आरसी की वसूली आदि की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष में एक माह अवशेष है इस अवधि में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की कार्ययोजना बनाकर शत् प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसलिये राजस्व वसूली के लक्ष्य की शत् प्रतिशत पूर्ति की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्रभूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे