Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Amethi:डीएम ने आज निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट के आवासीय भवनों का किया औचक निरीक्षण।


अलीम खान
अमेठी:  जिलाधिकारी  अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह ने आज निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट के आवासीय भवनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा तथा निर्धारित मानक के अनुसार समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिया। बताते चलें कि 2125.02 लाख की लागत से करदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ निर्माण प्रखंड अयोध्या द्वितीय के द्वारा निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट के आवासीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें टाइप-1 के 32 नग, टाइप-2 के 30 नग, टाइप-3 के 8 नग, टाइप-4 के 4 नग तथा टाइप 5 (जिलाधिकारी आवास) का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी ने जिलाधिकारी आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिक्योरिटी कक्ष, गैराज, स्विमिंग पूल, पार्किंग, तालाब सहित अन्य कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। भवन के अंदर दरवाजे, खिड़कियों में शीशे, बिजली की व्यवस्था तथा फिनिशिंग इत्यादि के कार्य मानक के अनुसार ससमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता अजय कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे