Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज के छोटा परेड ग्राउंड में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर महाविद्यालय टूर्नामेंट संखला की कड़ी में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ।




      जानकारी के अनुसार अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ आर के सिंह में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्र के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने फील्ड पर मौजूद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । 


मुख्य अतिथि ने बैटिंग करके क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए । खेल से युवाओं के अंदर सार्वभौमिक विकास होता है, इससे हमें संस्कार तथा सभ्यता भी सीखने को मिलती है । उन्होंने कहा कि जीवन भी एक खेल है, जिसे हम प्रतिदिन खेलते हैं। जीवन में भी खेल की भावना होनी चाहिए तथा खेल में भी खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल कभी भी जीत हार के लिए नहीं बल्कि पॉजिटिव भावना को सामने रखकर खेलना चाहिए । उन्होंने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की ।
क्रीड़ा संघ अध्यक्ष डॉ आर के पांडे ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों तथा आने वाली टीमों का परिचय कराते हुए सभी का आभार प्रकट किया । कीड़ा अध्यक्ष एवं सदस्य विश्वविद्यालय कीड़ा परिषद डॉक्टर राजीव रंजन ने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में से अलग-अलग महाविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।  टूर्नामेंट में एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद एवं उपविजेता चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय पांडव नगर, सहित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर , एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर , के डी सी बस्ती एवं ए जी हाशमी महाविद्यालय उतरौला की टीम प्रतिभाग करेंगी।


 हाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, समूह नृत्य तथा एकल नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति का परिचय दिया तो छात्रों ने कबीर दास के निर्गुण भजन गाकर हमें जीवन की वास्तविकता से परिचित कराया । उद्घाटन मैच एमएलके पीजी कॉलेज तथा एजी हाशमी कॉलेज के टीमों के बीच खेला गया । एमएलके पीजी कॉलेज ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया उद्घाटन मैच 15  ओवर का निर्धारित किया गया । उद्घाटन मैच में एमएलके कॉलेज ने 22 रनों से जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह, विभागाध्यक्ष भौतिकी डॉ एके द्विवेदी, इग्नू कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जे पी पांडे, विभागाध्यक्ष रसायन डॉक्टर यम अंसारी, डॉ जितेंद्र सिंह चौहान, विभागाध्यक्ष शिक्षा शास्त्र डॉ डीके मौर्या, विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग डॉक्टर प्रखर त्रिपाठी, डॉ आशीष कुमार लाल, छात्रावास अधीक्षक डॉक्टर आलोक शुक्ला सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षणेत्तर गर्मी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे उपस्थित रहे । उद्घाटन समारोह का सफल संचालन डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्र ने किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे