Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:शहीद दिवस के मौके पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज डिग्री कॉलेज शहीद दिवस के मौके पर एक संगोष्ठी एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डॉ आरबी सिंह ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं प्रतियोगिता के आयोजन में बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदान को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने से देश में विघटन की जो स्थिति कुछ अराजक तत्वों द्वारा पैदा की जा रही है उसे रोका जा सकता है। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति एवं राष्ट्रभक्ति गीत व नाटक प्रस्तुत किया। इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा रश्मि जयसवाल प्रथम व मोहम्मद इरफान को द्वितीय स्थान मिला एवं बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा वंदना जायसवाल को प्रथम व महेंद्र कुमार द्वितीय स्थान मिला। इसके अलावा दोनों कक्षाओं के प्रथम व द्वितीय रहे चार छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजमणि मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता मिश्रा, डॉ विजय यादव ने भी सहयोग दिया।


इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ त्रिपुरारी दुबे, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर पवन मिश्रा, डॉ दीपक श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, विनोद पांडेय, मार्शल स्टालिन, रविंद्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, अजय सिंह, शिव कुमार मौर्या, राहुल श्रीवास्तव, प्रवेश वर्मा, अमरेश मौर्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रश्मि जयसवाल, वंदना जायसवाल, एकता दीक्षित, गरिमा सिंह, साक्षी, निधि, शिफा, आंचल, चांदनी, माधुरी, मोहम्मद इरफान, पंकज सिंह, विजय शंकर तिवारी, महेंद्र वर्मा, अर्श मोहम्मद, मोहम्मद सलाम आदि छात्र छात्राओं ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे