Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:सुदिया में न्याय पंचायत स्तरीय मासिक बैठक

रजनीश/ ग्यान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय सुदिया में न्याय पंचायत स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिथियों का प्रधानाध्यापक मोहम्मद सईद अहमद ने स्वागत किया।


तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का भव्य स्वागत कर मनमोह लिया। बैठक की अध्यक्षता एआरपी कमलेश कुमार तथा संचालन अनुराग कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास एवं मल्टीपल हैन्डवाशिग प्लेटफॉर्म का दिनेश कुमार सिंह प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज द्वारा उदघाटन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय मे न्याय पंचायत स्तरीय  सुसज्जित टीएलएम स्टाल का अवलोकन किया गया। विद्यालय मे नवनियुक्त शिक्षिका प्रिया शुक्ला ने शिक्षकों को टीएलएम के बारे में अवगत कराया। बैठक मे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रत्येक शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया। जिसमें प्रिन्ट रिच मैटेरियल, लर्निंग गैप, पुस्तकालय, मिशन शक्ति, समावेशी शिक्षा, स्मार्ट क्लास, प्रबन्ध समिति आदि एजेंडा बिन्दुओ पर चर्चा हुई। बैठक में बालक राम त्रिपाठी, सुरेश चंद्र शुक्ला, उमा देवी श्रीवास्तव, सोनिया गुप्ता, सुमन, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुहम्मद मुबीन, रेशमा सिद्दीकी, परवीन बानो, निधि गुप्ता, सीमा, शशि बाला,  पवन यादव, गुलशन जहा, शान्ति चन्दर, मोनिका निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे