Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda:छाछपारा मतवल्ली गांव में अचानक लगी आग से 35 घर जलकर राख


ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। मोतीगंज थाना के कहोबा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत छाछपारा मतवल्ली गांव में बुधवार की दोपहर अचानक लगी भयंकर आग की चपेट में आकर फूस के 35 मकान तथा उसमें रखी गृहस्थी आदि जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ, प्रभारी थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज मयफोर्स मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक तीन दर्जन घर जलकर राख हो चुके थे।
     छाछपारा मतवल्ली निवासी तिलकराम, रामधीरज, अनंतराम, राम मुनऊ, बृजकिशोर, बालकराम, गोविंद प्रसाद, रामरंग, रामसिंह, राजकुमार, राधेश्याम, किशन देव, किशन कुमार, सूर्य देव, राजेश, राजदेव, किशन, दिनेश, छोटू, बृजराज, जगप्रसाद, रामेश्वर, सिपाही, सोनी, रामचंद्र, बड़कऊ, नान भाई, बिन्द्रा, धरमू, बेकानू, अलखराम, रजितराम, लवकुश, प्रहलाद, सहलाद, रामकेवल, शिवराज, जयराम समेत 35 लोगों के मकान जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना गांव के रामकुमार ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ सदर व सीओ मनकापुर, प्रभारी थानाध्यक्ष मोतीगंज सुनील कुमार यादव, चौकी प्रभारी कहोबा भोलाशंकर, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह व मनोज कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे।
इस बीच दमकल भी पहुंच गया। दमकल कर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे