Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:देश के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण घटक है खेल :- मजहर उल कमर

अनवर हाकी सोसाइटी के वार्षिकोत्सव पर शिक्षा एवं रोजगार पर आयोजित हुई संगोष्ठी

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। हर व्‍यक्ति के जीवन में खेल और स्वस्थता का अमूल्य महत्व है। खेल खेलना टीम भावना पैदा करता है। सामरिक और सोच नेतृत्व कौशल, लक्ष्य निर्धारण और जोखिम लेने का आत्म विश्वास उत्पन्न करता है। यह बातें एएमयू के प्रवक्ता मजहर उल कमर ने बतौर मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में अनवर हाकी सोसाइटी के वार्षिकोत्सव के मौके पर शिक्षा एवं रोजगार के विषय पर आयोजित संगोष्ठी में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि खेल हमारे देश के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है। इस दौरान सरकार द्वारा खेल के लिए किए गए विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने खेल के बदौलत खिलाड़ियों को कहां-कहां पर किस तरह का मौका जो रोजगार के प्रति प्राप्त हो सकता है इस पर भी प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा ग्रहण करना है तो किसी से भी ग्रहण किया जाता है इसमें जाति धर्म नहीं देखा जाता। उन्होंने कहा कि जब अपने फायदे की बात आती है तो लोग जाति धर्म की बात नहीं करते लेकिन जब हमारे देश की बात आती है तो लोग जाति और धर्म में बट जाते हैं। आज हमारे हिंदुस्तान में जो जाति और धर्म की बीमारी फैली है जो नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां पर न कोई हिंदू है, न मुस्लिम है और न सिख ,न ईसाई हर कोई सिर्फ - सिर्फ हिंदुस्तानी हैं और भारत मां के लाल हैं। इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में प्रवेश व वहां के कल्चर पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। इस मौके पर हॉकी के खिलाड़ियों के साथ ही अन्य क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के टिप्स दिए गए।


कार्यक्रम के मौके पर अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अनवर खान, अरविंद श्रीवास्तव, गुफरान, नदीम खान, भोला गुप्ता, खुर्शीद अली, अली हुसैन, विजय यादव, शफीक ,डॉ० नाजिया खान सहित आदि लोग मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ल ने किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे