Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:कोरोना काल मे सच्ची निष्ठा के साथ काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गोण्डा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज में एक कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना काल मे सच्ची निष्ठा के साथ काम करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अधीक्षक द्वारा पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


23 मार्च मंगलवार को तरबगंज स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना काल मे अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो की सेवा में तत्तपर रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। अधीक्षक डॉ0 धीरज तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो कर्मचारी एवं अधिकारी अपने  कर्तव्यों के प्रति सजग रहते है उन्हें मान सम्मान जरूर मिलना चाहिये, इससे लोगो मे आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा पैदा होती है। जिन्हें आज पुरस्कार नही मिला वे हतास न हो मेहनत व लगन के साथ काम करे और अगली बार पुरस्कार के भागीदार बने। 

पुरस्कार पाने वालों में  डॉक्टर सोहेल अहमद डॉक्टर सतपाल सोनकर , स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह , फार्मासिस्ट उत्तम पाठक, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ अमरनाथ, विनय पांडे, राजेश कुमार, शिवनारायन, सत्य प्रकाश, पवन कुमार, एएनएम रिशु ,नम्रता वर्मा, सुमन गौड़, ममता यादव, नम्रता पटेल, ममता चौधरी, रचना रानी तिवारी, राजकुमारी गुप्ता, अंकित कुमार व एल टी महेंद्र , आदि शामिल रहे।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने भी लोगो का हौसला अफजाई किया तथा सेवाभाव से आगे बढ़ने के मंत्र भी बताए। स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित जनसमुदाय को डॉ0 सुहेल अहमद डॉ0 ओ पी भारती व डॉ0 सतपाल सोनकर ने भी सम्बोधित किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे