Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:बीमा निगम के कर्मचारी व अधिकारी रहे हड़ताल पर


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। भारत सरकार द्वारा एलआईसी में आईपीओ द्वारा विनिवेश के विरुद्ध एवं प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की लिमिट को बढ़ाए जाने के विरोध में  अखिल भारतीय हड़ताल के अंतर्गत जनपद प्रतापगढ़ में भारतीय जीवन बीमा निगम के दहिलामऊ स्थित कार्यालय सहित सभी कार्यालयों में सभी कर्मचारी अधिकारी पूर्ण रूप से हड़ताल पर रहे। इलाहाबाद डिवीजन इंश्योरेंस एंप्लाइज यूनियन के तत्वावधान में दहिलामऊ स्थित कार्यालय पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी किया और सरकार से बीमा क्षेत्र में निवेश बढ़ाए जाने और निजी करण  को वापस लिए जाने की मांग की। इस अवसर पर एकत्रित कर्मचारियों और अधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार अपने हठधर्मिता के रवैये पर आगे बढ़ती है तो कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं। इस अवसर पर प्रदर्शन में  वक्ताओं ने यह भी कहा कि लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन पूर्ण रूप से एक लाभकारी संस्था है और इसमें किसी भी तरह विनिवेश की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार जानबूझकर इसे निजी हाथों में सौंपने के षड्यंत्र से विनिवेश का दरवाजा खोल रही । इस मौके पर मुख्यरूप से हौसिला प्रसाद तिवारी, आर पी सिंह राजकुमार पांडेय, शाखा अध्यक्ष अभिनव सिंह, शाखा सचिव अर्जुन सिंह, रामजीत मोहम्मद, सालिम राजेश वर्मा, यमुना मिश्रा ,रोहित कुमार सिंह, विनय मिश्रा ,गंगा प्रसाद मिश्रा, दीनानाथ यादव ,एमपी सिंह ,हरिश्चंद्र, डी पी यादव ,अंकित पाठक ,मयंक मिश्रा, अनुभव कुमार सिंह ,रजत पांडेय, दिनेश सिंह, यूडी पांडेय आदि प्रमुख रूप से थे। उक्त धरना प्रदर्शन पर जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष हेमंत नंदन ओझा विभिन्न मजदूर संगठनों की ओर से और जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल की ओर से हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के प्रति एकजुटता व्यक्त की और कहा कि किसी भी संघर्ष के लिए हम लोग साथ साथ संघर्ष करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे