एस के शुक्ला प्रतापगढ़। जनपद के सण्डवा चंद्रिका ब्लॉक सभागार में आयोजित महिला सशक्तिकरण दिवस के कार्यक्रम के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सं...
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जनपद के सण्डवा चंद्रिका ब्लॉक सभागार में आयोजित महिला सशक्तिकरण दिवस के कार्यक्रम के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ की प्रांतीय नेत्री रेखा शुक्ला के नेतृत्व में सूबे के मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता व सदर विधायक राजकुमार पाल को सौंपा। सोफे के ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अल प्रांतों की तरह सेवानिवृत्ति लाभ व ग्रेजुएटी तथा पेंशन, एग्रीमेंट दिए जाने सहित आदि शामिल रही । महिला आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश सगंठन मंत्री रेखा शुक्ला, सन्जू तिवारी ,प्रकाशवती, प्रतिभा सिंह, किरन मंजू, शशी मौर्य , गीता, अर्चना सिंह, रेनू ,बिन्दा सिह, नीशा सरोज,गीता, बिमला आदि सैकड़ों कार्यकत्री उपस्थित रही।
______________________________
COMMENTS