अभियुक्त पर गैंगस्टर की कार्यवाही की मांग आलोक कुमार बर्नवाल सन्तकबीरनगर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र...
अभियुक्त पर गैंगस्टर की कार्यवाही की मांग
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर जानमाल की गुहार लगाई है। जिसमे महिला ने ग्राम के व्यक्ति और उनके अन्य भाईयो से प्रार्थिनी ने जानमाल के रक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में प्रार्थिनी वेदमुखी देवी पत्नी स्व0 राम नारायण राय निवासी ग्राम सभा रामनगर सुरस थाना हरपुर बुदहट ने बताया कि मेरे द्वारा बीते 14 नवंबर 2020 को सहजनवा तहसील पर कुछ मुकदमे की पैरवी कर घर आ रही थी तो गांव के ही हरिजन टोला के पुलिया के पास पहुची थी कि तभी पहले से बैठे हुए राधेश्याम राय पुत्र स्व0विद्याधर राय व देवेंद्र राय पुत्र रमेश राय द्वारा गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे और कहा कि सहजनवा में मुकदमे की पैरवी न करो। ऐसा नही होगा तो अच्छा नही होगा। जिस बाबत घटना की सूचना हरपुर बुदहट थाने पर दिया गया था। जिसके आधार पर थाने पर जांच करके एनसीआर दर्ज किया गया है लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया गया है। हल्के का सिपाही से आरोपी के संबंध है। जिससे मुकदमे को हल्की धाराओं में दर्ज कर लिया गया और आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद है और अपनी दबंगई ग्राम में कर रहे है। आरोपी राधेश्याम राय एक बर्खास्त सिपाही है। साथ ही उनके घर अन्य लोगो का आपराधिक इतिहास रहा है। जिससे मुझ प्रार्थिनी को उपरोक्त लोगो से जानमाल का खतरा है। इसतरह के प्रार्थना पत्र को देकर पीड़ित महिला ने आरोपियों के ऊपर विधिसम्मत कार्यवाही किया जाए और इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए। इस तरह से पीड़ित महिला ने शीघ्रता से कार्यवाही की मांग किया गया।
COMMENTS