Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar शिक्षकों को सेवानिवृत्त तिथि को मिले पेंशन जीपीएफ आदेश:संजय द्विवेदी



संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। माध्यमिक शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक डा.ओम प्रकाश मिश्रा से मिला। संगठन ने 31 मार्च को मण्डल में सेवानिवृत्त हो रहे 80 शिक्षकों के पेंशन, जीपीएफ व सामूहिक जीवन बीमा के भुगतान सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण की मांग की, और कहा कि सभी सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्य, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को रिटायरमेंट तिथि को ही पेंशन, जीपीएफ भुगतान का आदेश सम्बंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाय। संजय द्विवेदी ने बताया कि 31 मार्च को सन्तकबीरनगर में 17, बस्ती में 31 व सिद्धार्थनगर में 32 शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिनमें से अधिकांश की पेंशन व जीपीएफ की पत्रावली उप शिक्षा निदेशक के पास पहुँच गयी है, जिसको परीक्षण करने के उपरांत स्वीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है। संतकबीरनगर के कैथवलिया से उमाशंकर नामक शिक्षक की पत्रावली अभी तक नही पहुँच पाई हैं। संजय द्विवेदी ने बताया कि मण्डल के एनपीएस धारी शिक्षकों के राजकीय अंशदान को ब्याज के साथ प्रान एकाउंट में भेजने व उसको अपडेट करने तथा एनपीएस पासबुक बनाने की बात की, और कहा कि जिन शिक्षकों का अभी तक प्रान एकाउंट एलाट नही है, उसे समीक्षा कर तुरन्त निर्गत कराया जाय।
श्री द्विवेदी ने कहा कि कुछ विद्यालयों में मनमानी करके शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ नही दिया जा रहा है, जिसकी जनपदवार समीक्षा करके निस्तारित कराया जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तकबीरनगर की पक्षपात पूर्ण कार्रवाई व शिक्षकों के उत्पीड़न के प्रकरण को भी उठाया गया और बताया गया कि किस प्रकार उमरिया, सिरसी, बेलहर, प्रह्लाद रॉय बालिका इंटर कालेज व हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज के प्रकरणों में प्रायोजित तरीके से शिक्षकों को परेशान किया जा रहा। वार्ता के दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष मॉर्कण्डेय सिंह, राम पूजन सिंह, बस्ती जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, अरुण कुमार मिश्र, जय प्रकाश मिश्र, गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, महेश राम, विन्ध्याचल सिंह, गुलाब मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे