Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:शिवाला महोत्सव का जायजा लेने पहुंचे सदर विधायक

 

दो दिवसीय 'शिवाला महोत्सव' पूरे ईश्वर नाथ का शुभारंभ 10 मार्च से

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सदर विधायक, कार्यक्रम की ली जानकारी

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। सदर विधानसभा क्षेत्र के पूरे ईश्वरनाथ स्थित शिवाला मंदिर पर 10 मार्च से आयोजित होने वाले दो दिवसीय शिवाला महोत्सव का जायजा लेने रविवार को सदर विधायक राजकुमार पाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ के चौखट पर माथा टेक कर लोगों की कुशलता की दुआ मांगा। इसके उपरांत उन्होंने होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया तथा मंदिर की साफ- सफाई व रंगाई-पुताई को भी देखा। इस दौरान सदर विधायक राजकुमार पाल ने आयोजक गणों से कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी हासिल की।


आयोजक गणों द्वारा लिए गए निर्णय और कार्यक्रमों की विधायक ने सराहना करते हुए लोगों से वार्ता कर हर तैयारी पर नजर रखे रहने का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में शिवेश शुक्ल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च को गरीब,असहाय के लिए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप के आयोजन के साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु गुर सिखाए जाने का कार्यक्रम तथा विविध मनोहर झांकियां आयोजित की गई है। 11 मार्च को सम्मान समारोह के साथ ही विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। श्री शुक्ल ने बताया कि महोत्सव की तैयारी तेज कर दी गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के आयोजक परमानंद मिश्र एडवोकेट व अन्य सहयोगी के साथ प्रतिदिन तैयारियों की समीक्षा की जा रही है । इस मौके पर राजकमल तिवारी, रवि शंकर जायसवाल, परमानंद मिश्र, बृजेंद्र पाल, मंगल पाल के साथ आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे