Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...हत्यारे बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर के थाना तुलसीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । थाना तुलसीपुर के ग्राम शिपुरा मजरे कल्यानपुर में 30 मार्च को 5 साल की अबोध बच्ची की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि थाना तुलसीपुर के ग्राम कल्यानपुर के मजरे शिवपुरा में 30 मार्च को 5 वर्षीय अंशु मौर्य की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पिता इंद्रजीत मौर्य उर्फ़ छैलू पुत्र नानबच्चा ने बेटी की हत्या के लिए जमीन विवाद को लेकर अपनी बच्ची की हत्या किये जाने में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था। उन्होंने बताया कि तहरीर में नामजद दोनों लोगो राम सूरत यादव एवं संचित को गिरिफ्तार कर पूछताछ एवं पुलिस द्वारा सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच तथा ग्रामवासियों के बयानों एवं इंद्रजीत की पत्नी के बयान के आधार पर तुलसीपुर उपाधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक एवं विवेचक अनिल सिंह द्वारा हिरासत में लेकर इंद्रजीत से पूछताछ करने पर इंद्रजीत ने अपनी बेटी की हत्या करने की बात स्वीकार किया। इंद्रजीत ने बताया कि वह अपनी बेटी को 30 मार्च को लेकर घर से निकला तथा गांव के बाहर नहर के उस पार गेंहू के खेत में गया। उसने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दिया और लाश को वही खेत में छोड़कर वापस गांव चला आया। वापस गांव आकर मंदिर के ध्वनि विस्तारक यंत्र से अपनी बेटी के गायब होने की सूचना प्रसारित कराई तथा स्वयं ही अपनी बेटी की लाश गांव से बाहर गेहूँ के खेत में बरामद किया। आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने अपना साढे़ तीन बीघा खेत रामसूरत एवं संचित के हाथ बिक्री किया था । इसके एवज में कुछ और रुपए लेने के चक्कर में ही उन पर दबाव बनाने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया है और इसीलिए दोनों लोगों को नामजद कराया था । उन्होंने बताया कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है, कोई पिता अपनी पुत्री की इस प्रकार निर्मम हत्या कैसे कर सकता है। इस घटना के खुलासे में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है, परंतु जिस प्रकार 4 दिनों के अंदर घटना का खुलासा किया है वह काबिले तारीफ है ।मासूम बच्ची के हत्यारे पिता को बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है तथा क़ानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के साथ हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह व कांस्टेबल राजेश कुमार मौर्या शामिल थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे