Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

PRATAPGARH:चाइल्डलाइन ने आयोजित की समन्वयन कार्यशाला


बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु सभी हेल्पलाइन आए एक साथ :रुद्रशंकर उपाध्याय
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़! आज पुलिस लाइन प्रतापगढ़ मे नव निर्मित थाना एंटी ह्यूमन ट्राफ़्किंग यूनिट परिसर मे 112 हेल्पलाइन नंबर 1098 चाइल्डलाइन व एंटी ह्यूमन ट्राफ़्किंग यूनिट के साथ संयुक्त समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे बाल अधिकारो के संरक्षण पर संयुक्त रणनीति बनाई गई |
कार्यशाला मे चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने बैठक के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि दोनों हेल्प लाइन मिलकर बच्चो को कैसे बेहतर संरक्षण दिला सके और बच्चो के जो चारो अधिकार उन्हे कैसे मिले इस पर सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है जिसके लिए यह समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया है |
इसी क्रम मे सहायक प्रभारी डायल 112 रुद्र शंकर ने कहा कि आज से डायल 112 के सभी पीआरवी की गाड़ियो को ग्रुप के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा कि कही भी कभी भी कोई बच्चा मुसीबत मे दिखाई दे तो डायल 1098 चाइल्डलाइन को इसकी सुचना अवश्य दे तथा डायल 112 बच्चो की मदद के लिए 24 घंटे चाइल्डलाइन 1098 के साथ सहयोग करने को तत्पर है                                इस अवसर पर एंटी ह्यूमन ट्राफ़्किंग यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मिलकर काम करने मे निश्चय ही बच्चो के अधिकारो का संरक्षण करने मे एक मजबूती आएगी |आगे  उन्होने बताया की बच्चो की मदद करना  एक ज़िम्मेदारी के साथ साथ  पुण्य का भी काम है |  कार्यशाला मे खोये हुए बच्चे, बाल विबाह, बाल श्रम, बाल तस्करी आदि मुद्दो पर हस्तक्षेप करने की रणनीति बनाई गई |
इस अवसर पर डायल 112 के प्रभारी राम कृष्ण सिंह, सूर्य प्रताप, प्रमोद कुमार, सूबेदार सरोज, नागेंदर शुक्ला, एंटी ह्यूमन ट्राफ़्किंग यूनिट से कृष्ण कान्त, रामबचन, सबीता देवी, चाइल्डलाइन 1098 से समन्वयक कृष्ण कान्त राय, महेताब खान आदि मौजूद रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे