नवरात्रि के पर्व पर शपथ ग्रहण कराये जाने पर सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय एस के शुक्ला प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के नवनिर्वाचि...
नवरात्रि के पर्व पर शपथ ग्रहण कराये जाने पर सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मान सिंह के अध्यक्षता व नवनिर्वाचित महामंत्री गिरीश मिश्रा के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान सर्वसम्मति से नवरात्रि के पावन पर्व पर शपथ ग्रहण कराये जाने पर निर्णय लिया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानसिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से कराया जाएगा। नवनिर्वाचित महामंत्री गिरीश मिश्रा ने कहा कि नवनिर्वाचित यह कार्यकारिणी सदैव अधिवक्ताओं के हित में कार्य करते हुए उनके मान-सम्मान पर आंच नहीं आने देगी। अन्त में पुनः सर्व सम्मति से नवरात्रि पर्व पर शपथ ग्रहण कराये जाने के निर्णय पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुहर लगाया।बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, उपाध्यक्ष अत्री पांडेय, लल्लन पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिवेश शुक्ल,जगदीश मौर्य, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह,प्रशासन मंत्री मनोज त्रिपाठी,प्रकाशन मंत्री कौशलेश दुबे, पुस्तकालय मंत्री प्रेमजीत सिद्धू,वारिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार मिश्र, नरेंद्र प्रताप सिंह, विनोद तिवारी, जयप्रकाश दुबे, सुरेश चंद्र, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य धनंजय सिंह, कृष्ण कुमार यादव, विकास सिंह, सूरज कांत शुक्ल, राहुल कुमार गुप्ता, वीर बिक्रम सिंह सहित आदि मौजूद रहे।
COMMENTS