Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए:अश्वनी सोनी



सुल्तानपुर ने प्रतापगढ़ को हराकर बनी विजेता 
जेपी कप टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। बेल्हा के होनहार खिलाड़ी स्वर्गीय प्रशस्त श्रीवास्तव के याद में जेपी कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ बीच में खेला गया। सुल्तानपुर की टीम ने अपने धुआधार बल्लेबाजी से प्रतापगढ़ को 22 रनों से हराया और विजेता टीम का पुरस्कार के हकदार बने। विजेता टीम को मुख्य अतिथि अश्विनी सोनी व समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने संयुक्त रुप से 25 हजार रुपए का चेक देकर एवं जेपी कप देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम प्रतापगढ़ को 15 हजार रुपया का चेक दिया। आयोजन समिति के सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया । उक्त अवसर पर सफल आयोजन के लिए अश्वनी सोनी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से आपसी भाईचारा जहां बढता है, वहीं स्वस्थ शरीर आपसी प्रेम सद्भावना को बढ़ाने के लिए खेल को खेल की तरीके से खेला जाना चाहिए। उक्त अवसर पर रोशनलाल  ने आयोजक बंधुओं को अनुशासित तरीके से टूर्नामेंट को सफल कराने में बधाई देते हुए  कहा कि यह टूर्नामेंट जिले की गंगा जमुनी तहजीब को कायम करने में मील का पत्थर साबित होगा । उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय सिंह, अचलपुर वार्ड के सभासद आशुतोष सिंह सभी खिलाड़ियों को अतिथियों को एवं सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को हृदय से आभार प्रकट किया। उक्त अवसर पर दिनेश सिंह, पप्पू डॉक्टर, समीम, डॉ सुधांशु,मनीष सिंह, मोहम्मद इरफान,मोहम्मद रिजवान, प्रमोद सिंह, शोले मोहम्मद, नसीम, लाल साहब सिंह, आलोक सिंह, हिमांशु सिंह, आकाश खंडेलवाल, अतुल खंडेलवाल, वेद रावत, बब्बल भाई, रूद्र प्रताप सिंह, रजत गुप्ता, रोहित, राज मोनू,आकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे