Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:चुनाव संचालन समिति के साथ प्रत्याशी करें प्रतिदिन बैठक :- रघुवंशी

 

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। विधानसभा वार भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की बैठक सांसद संगम लाल गुप्ता के कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। इस मौके पर जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने कहा कि प्रमुख रूप से चुनाव अब 6 दिन ही  आवशेष हैं,प्रत्येक कार्यकर्ता सुनिश्चित करें कि अंतिम मतदाता तक चुनाव चिन्ह कैसे पहुंच सकता है। वार्ड में निवास करने वाले वार्ड के पदाधिकारी चाहे वो किसी भी अनुषांगिक संगठन के हो वह अपने वार्ड को ही पूरा भारत माने और अपने वार्ड से बाहर प्रचार करने नहीं जाएंगे जब तक जिले से कोई निर्देश ना हो। श्री रघुवंशी ने कहा कि अपने भारतवर्ष को कैसे विजय दिलानी है इसकी चिंता करें।प्रत्याशियों को निर्देशित किया चुनाव संचालन समिति के साथ प्रतिदिन बैठना है और क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम और वोटरों तक पहुंचने की रणनीति पर प्रतिदिन चर्चा होनी चाहिए ।इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के हस्ताक्षर से जारी हुई है। अब सभी कार्यकर्ता  पूरी ताकत के प्रत्याशियों के साथ लग जाए और वह इस बात का इंतजार न करें कि प्रत्याशी उनको काम बताएगा तभी वह कार्य करेंगे जो जहां है वह अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार करें, क्योंकि जीत और हार प्रत्याशी की नहीं होगी‌। अब वह भारतीय जनता पार्टी की जीत और हार होगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हरि ओम मिश्न ने कहा कि प्रदेश और क्षेत्र इस चुनाव की पूरी मॉनिटरिंग कर रहा है जो भी कार्यकर्ता अपने  दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से नहीं करेगा भविष्य में पार्टी उसके कार्य और नाम पर विचार करेगी, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी कार्यकर्ता विरोधी गतिविधि में नहीं दिखाई पड़ना चाहिए अन्यथा उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कोहंडौर मंडल अध्यक्ष लवलेंद्र मिश्र,शिव विलास, अखिलेश मिश्रा,किठावर मंडल अध्यक्ष ,सदर मंडल अध्यक्ष महावीर पाल,रामाश्रय पाल,राजू सिंह ,मंडल महामंत्री राजेश सिंह, महामंत्री आशीष श्रीवास्तव,अनुराग मिश्र, नितिन केसरवानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 

भाजपा प्रदेशध्यक्ष का आगमन आज

 पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का आगमन 11 अप्रैल को हो रहा है।यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने देते हुए बताया कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह जिला चुनाव संचालन समिति व जिला कमेटी एवं वार्ड प्रभारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे और चुनाव  से संबंधित दिशा निर्देश देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे