Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar नामांकन में निकला हूटर बजाते गाड़ियों का काफिला, उड़ी चुनावी आचार संहिता की धज्जियां




सोशल मीडिया में वायरल है हूटर बजती वीडियो
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरु होते ही प्रशासन ने पूरे जनपद में चुनाव आयोग सख्ती का पालन कराने की मंशा से आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है। इस दौरान बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी अपने वाहन पर बड़ा हार्न व साउंड का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। बावजूद सत्ता व दबंगई के बूते अधिकांश प्रत्याशी आचार संहिता की धज्जिया धड़ल्ले से उड़ा रहे है। रोक लगाने वाले जिम्मेदार आंख मूंदकर संरक्षण भी दे रहे है। गाड़ियों के काफिले के साथ ही हूटर बजाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो का वायरल होना शासन के नियमो की धज्जियां उड़ाती है।

ताजा मामला विकास खंड सांथा के ग्राम पंचायत परसिया में राज्य चुनाव आयोग के सख्ती का असर प्रशासन की नकामी के चलते भारी पड़ रही है। वायरल वीडियो में हूटर बजाते गाडियो के काफिले सड़़कों, गांवो में धूल उड़ा रहे है। इसे रोकने वाले लोग हाथ-हाथ धरे बैठे नजर आ रहे है। कानून को ठेंगा दिखाकर पंचायत चुनाव लडने वाले खिलाड़ी उसका माखौल उड़ाने से भी बाज नहीं आ रहे है। छोटे किस्म के लोगो के वाहन का जरुर पुलिस पकड़ ले रही है। मगर वह बडी मछली पर हाथ डालने से कतरा रहे है। जब इस तरह के काफिले जब चलते है तो जिम्मेदार शासन प्रशासन क्यो आंख मूंदे हुए है। जबकि शासनादेश में स्पष्ट रूप से है कि नामांकन में किसी भी तरह के भीड़भाड़ व जुलूस को ले जाना सख्त मना है। जबकि वायरल वीडियो में गाड़ियों के काफिले व हूटर का इस्तेमाल प्रदर्शित हो रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे