Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar एक शाम शहीद के नाम, शहीद गणेश शंकर यादव की याद में हुआ कवि सम्मेलन




आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेंहदावल क्षेत्र स्थित पक्का पोखरा मंदिर पर बीती शाम को एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सहित अन्य जनपदों के कवियों ने शिरकत किया।
संत कबीर सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मेलन का उद्घाटन हाइकोर्ट के अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार राय द्वारा किया गया।
जिसके साथ ही कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिवक्ता स्वतंत्र कुमार राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उड़ी के शहीद गणेश शकंर यादव को नमन करते हए कहा कि जिस स्थान पर देश प्रेम की भावनाएं जागृत होती रहती हैं वहां पर कानून और व्यवस्था की समस्याएं कम पैदा होती हैं।
कवि सम्मेलन में परदेशी निषाद, परवीन शबा, अंबर बस्तवी, अर्शी बस्तवी, हलीम मेंहदावली, अजीत इलाहाबादी, अमरेश पांडेय मधुर आदि की रचना को सराही गई। शहीद के नाम एक शाम पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से आमजनमानस को प्रभावित किया। इस अवसर पर संतकबीर सेवा समिति के राजू रंजन यादव, डॉ शादाब कादरी आदि सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे