Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:चूल्हे पर खाना बनाते समय लगी आग

 

अयोध्या। जनपद अयोध्या के थाना तारुन गांव बरांव के निवासी

रामराज व धर्मराज पुत्रगण रमई के पक्के मकान के अंदर चूल्हे पर खाना बनाते समय आग लग गयी थी। आग की लपट तेजी से बढ़ सकती थी, पूरे गांव में धुंआ फैल रहा था। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुचे प्रभारी चौकी रामपुरभगन रणजीत यादव अपने हमराह मोहित कुमार के साथ मे ग्रामीणों और फायर सर्विस की मदद से आग को बुझवाया गयक। 

 इस घर के अंदर छत के ऊपर टीन रखकर कंडी लकड़ी और गृहस्थी का सामान रखा गया था, काफी मसक्कत बाद पहले ग्रामीणों की मदद से बाल्टी भर भर कर पानी डाला गया परन्तु काबू न होता देख फायर कंट्रोल को सूचना देकर तालाब में पाइप डालकर मोटर से पानी निकालकर बुझवाया गया। चौकी प्रभारी ने इसकी सूचना हल्का लेखपाल को फोन कर दिया ताकि दुर्घटना सहायता राशि सरकार द्वारा मिल सके। बहरहाल कोई जन धन की हानि नही हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे