Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:शराब की दुकान की जांच को पहुंचे आबकारी निरीक्षक, विरोध का स्वर और हुआ मुखर

 

एस के शुक्ला 

प्रतापगढ़। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के कालाकांकर हाइवे पर शराब की दुकान के संचालन को लेकर शिकायत को लेकर शनिवार को आबकारी निरीक्षक प्रवीण यादव ने दुकान की भौगोलिक स्थिति और रिहायशी क्षेत्र के दृष्टि से शिकायत के बिंदुओं की जांच पड़ताल की। वार्ड नंबर सोलह शीतलमऊ के शिकायतकर्ताओं की भी बात सुनते हुए आबकारी निरीक्षक ने जांचोपरान्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बतादें हाइवे पर शराब की दुकान खोले जाने के प्रस्ताव के विरोध में बीती दो अप्रैल को वार्ड के सैकडो लोगों ने एसडीएम राम नारायण को ज्ञापन सौंपा था। एसडीएम ने सीओ तथा आबकारी विभाग को तत्काल जांच के आदेश दिये थे। इस क्रम में शनिवार को यहां पहुंचे आबकारी निरीक्षक लालगंज से वार्ड की महिलाओं तथा बड़ी संख्या मे संभ्रांतजनों ने मिलकर यहां विद्यालयों मे पठन पाठन तथा महिला सुरक्षा को लेकर शराब की दुकान के संचालन से कुप्रभाव की जानकारी दी। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार पाण्डेय, गीता सिंह, रामचंद्र त्रिपाठी, शशिकला पाण्डेय, इन्द्रा सिंह, रीना सिंह, अंकिता मिश्रा, राजभूषण सिंह, एकता पाण्डेय, जेपी पाण्डेय, चंदन कौशल, सफीक, इस्तियाक अहमद, विमल मिश्र आदि ने आबकारी निरीक्षक से दुकान के प्रस्ताव को निरस्त किये जाने की मांग की। इधर जांच प्रक्रिया जारी होने के बावजूद शराब की दुकान के संचालन की प्रक्रिया की शुरूआत को लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। मोहल्लेवासियों का कहना है जबरिया दुकान का संचालन कराया गया तो वह लोग धरना प्रदर्शन भी शुरू करेगेें। जांच प्रक्रिया के दौरान भी लोगों के चेहरे पर मोहल्ले के बस्ती के बीच शराब की दुकान के संचालन को लेकर विरोध देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे