Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...निशा मिश्रा ने भाजपा से आवेदन कर पेश की दावेदारी


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड तुलसीपुर मे ब्लाक प्रमुख दावेदारों की होड़ लगी हुई है । राजनीति की गर्माहट में कोई ऐसा नहीं देखने को मिल रहा है जो खुले तौर पर भारतीय जनता पार्टी से ब्लाक प्रमुख पद की दावेदारी करें। तहसील तुलसीपुर में सियासत गर्म होती जा रही है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत शिवचरनडीह के वार्ड नंबर 38 से विजई हुई निशा निमेष मिश्रा के प्रतिनिधि टिंकू मिश्रा ने भाजपा कार्यालय जाकर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह को ब्लाक प्रमुख पद के लिए कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ जोर शोर से अपना आवेदन किया । ब्लॉक प्रमुख पद के लिए महिला सदस्य के परिजनों ने भाजपा पार्टी से गहरा रिश्ता बताया है । निशा मिश्रा प्रत्याशी बनने के बाद हर हाल में चुनाव में जीत का दावा ठोंक रही हैं। हालांकि मौजूदा समय में चर्चा में हैं की अगर कोई दमदार प्रत्याशी भाजपा से दावा ठोकता है तो वह निश्चित ही ब्लाक प्रमुख बन सकता है । यही वजह है कि उसने भाजपा के आलाकमान से सीधे संपर्क कर खुद को बेहतर प्रत्याशी बताया है । उन्होंने अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों में गोपनीय तरीके से तार जोड़ने का काम शुरू कर दिया है । जनपद की राजनीति को जानने वालों की मानें तो यदि ऐसे हालात बनकर सामने आए हैं तो भाजपा को स्थानीय स्तर पर काफी मजबूती मिल सकती है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य बबलू सिंह व कई ग्राम सभा के क्षेत्र पंचायत सदस्य लोगों ने अपना समर्थन दिया और प्रत्याशी के विजय की कामना की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे