Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar फेसबुक से हुआ प्यार, प्रेमी ने प्रेमिका का किया शोषण, कार्यवाही से हिचक रही पुलिस



बेटियों और महिलाओ के सम्मान में भाजपा मैदान में", नारा हुआ झूठा
बखिरा पुलिस को चकमा देकर फरार हुए प्रेमी आशिक के परिजन
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के सत्ता की कमान की जब योगी आदित्यनाथ को दी गयी थी तो प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के साथ इंसाफ दिलाने की बात कही थी। बेटियों व महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए अनेको नारो को दिया गया। बीजेपी ने एक स्लोगन के साथ उत्तर प्रदेश में काफी प्रदर्शन भी किये थे। (बेटियों और महिलायों के सम्मान में भाजपा मैदान में) पर सत्ता में विराजमान होने के बाद बीजेपी का ये स्लोगन महज एक चुनावी स्लोगन बन कर रहा गया। सरकार के आने के बाद के अनुमान लगया गया था की इस सरकार में बेटियों और महिलाओं को सुरक्षा का आभास होगा। लेकिन प्रदेश के मुखिया द्वारा पुलिस प्रशासन को खुले हाथ छूट देने के बाद भी इंसाफ को दिलवाने में नाकाम साबित हो रहा है।कई जिलो से हर दिन महिलायों और बेटियों के प्रति अपराधिक मामले सामने आते है। एक ऐसा ही मामला संतकबीरनगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र मुंडेरी गांव से सामने आया है आपको बता दें कि पूरा मामला यूं कहा जाए कि फेसबुक से एक युवती एक कयूम नामक युवक से फेसबुक द्वारा प्यार कर बैठी दोनों में 4 साल प्यार का परवान चढ़ गया। दोनों बगैर एक दूसरे को देखे रह नहीं पाते थे। धोखबाज कयूम नामक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण करता रहा और मुंबई में रह रही युवती को शादी करने के बहाने अपने गांव मुंडेरी बुला लिया। डेरी गांव में आते ही युवती का कयूम नामक व्यक्ति के परिजनों ने जमकर पिटाई भी कर डाला। शोर-शराबा होने के बाद किसी तरह से युवती की जान बची। युवती ने किसी तरह से बचकर स्थानीय बखिरा थाने पर पहुंची और जिम्मेदार साहब से अपनी व्यथा को युवती ने कहा। जिसके बाद साहब ने मामले को सुनते ही आनन-फानन में युवक के परिजनों को बुलाकर अपना धौंस दिखाया। फिर सुलहनामे की बात हुई और युवती को कुछ दिनों का मोहलत दिया गया। आप चिंता ना करो आपके प्यार को मुंबई से बुलाया जा रहा है। ठीक 15 दिन बाद बखिरा पुलिस द्वारा युवती से कहा जाता है कि आपके साथ मारपीट की घटना जो हुई है। उसका मुकदमा केवल यहां दर्ज किया जाएगा। बाकी आपके साथ जो कुछ भी हुआ है वह मुंबई पुलिस करेगी पीड़ित युवती ने लगातार पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी के नंबर पर कर संपर्क करना चाहा है लेकिन जिम्मेदार फोन रिसीव तक नहीं किया जा रहा है और युवती का कहना है कि थानेदार साहब का कहना है कि जो कुछ आपको कार्यवाही करना है। वह मुंबई में जाकर आप करो यहां कुछ नहीं होने वाला है। पीड़ित युवती का आरोप है कि आखिर कुछ दिनों पूर्व बखिरा पुलिस ने एक बार सुलहनामा किस आधार पर करवाई और वर्तमान में पल्ला झाड़ रही है। आज क्यों ऐसा कह रही है कि यहां कुछ नहीं होगा आपको मुंबई पुलिस ही कुछ कर सकेगी। पीड़ित युवती ने थाने पर हंगामा करते हुए कहा कि यदि मेरे साथ कुछ हो गया तो क्या इसके जिम्मेदार यूपी पुलिस होगी या बखिरा थानेदार या मुंडेरी गांव। पीड़ित युवती ने बकरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीते दिनों सुलहनामा मैं लिखा गया कि हमें आप समय दें और मैं आपके महबूब से मिलाता हूं। फिर क्या हुआ की पीड़ित के महबूब के परिजन ही घर छोड़कर फरार हो गए। अब पुलिस बेचारी सर पर हाथ धरी की धरी रह गई। युवती द्वारा अभी तक जिम्मेदार अधिकारी तक अपनी बात पंहुचाई जा रही है। जबकि जिम्मेदार अधिकारी आंखे मूंदे हुए है। सरकार ने जहाँ महिलाओ व बेटियों की सम्मान की रक्षा हेतू महिला थाने आदि बनाया हुआ है। साथ ही जनपद की कमान महिला डीएम के हाथ मे है जो तेजतर्रार छवि की मानी जाती है। उसके बाद भी प्रेमी से धोखा खाये युवती को इंसाफ दिलवाने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे