Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Sant kabir nagar कार्ड देने गए रिश्तेदारों को दबंगो ने पीटा, साथ ही मोटरसाइकिल में लगाई आग



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। बेलहर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरहियां मंझरिया में एक घर में शादी का कार्ड देने आए कुछ रिश्तेदारों को पड़ोस के लोगों ने पीटा तथा गाली गलौज करते हुए। दबंगो ने सरेआम मोटरसाइकिल भी जला डाली। इस घटना की सूचना रिश्तेदारों ने पुलिस को दिया और साथ ही बेलहर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके घटना की छानबीन करने में जुटी है
बेलहरकलां थाने में दिए गए तहरीर में योगेन्द्र यादव पुत्र जगराम यादव निवासी औरहियां मंझरिया ने बताया है कि हमारे घर पर रिश्तेदार सुभाष यादव पुत्र हरिलाल, शंभू पुत्र हरिलाल निवासी ग्राम पंचायत ददरा थाना मेंहदावल द्वारा शादी का कार्ड लेकर आए थे। इसी दौरान घर के बगल पड़ोस के पट्टीदार राजाराम पुत्र रुदल, जितेन्द्र पुत्र राजाराम, सुरेन्द्र पुत्र राजाराम तथा कन्हैया पुत्र बाबूराम घर पर आ गए तथा शराब के नशे में गाली गलौज करने लगे। जिसका बीच बचाव हमारे रिश्तेदारों द्वारा करने पर उन्हें भी मारने पीटने लगे तथा मारपीट करते हुए मोटर साइकिल को सरेआम आग लगा दिया गया। जिससे मोटरसाइकिल धू धू करके स्वाहा हो गयी। इस तहरीर के मिलने पर बेलहर थाने पर की पुलिस भी दबंगो के आगे नतमस्तक दिखी और पुलिस ने एनसीआर कायम करके अपना पीछा छुड़ा लेने की कोशिश कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे