Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Gonda जानलेवा हमले का किया सनसनी खेज खुलासा, वादी ही निकला मास्टरमाइंड



अपने ही साथियो के द्वारा ही अपने ऊपर करवाया जानलेवा हमला
गोंडा। थाना उमरी बेगम पुलिस को 11मई 2021 को एक व्यक्ति ने जानलेवा हमले सूचना दिया जिससे हरकत में आयी पुलिस ने इस घटना का तत्परता से खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस घटना के बाबत बताते चले कि वादी शिवकुमार पासवान पुत्र झब्बर नि0 ग्राम रैकवारपुरवा अकौनी थाना उमरीबेगमगंज ने थाना उमरीबेगमगंज पर सूचना दिया कि मैं रात्रि में अपने घर पर सो रहा था, पेशाब करने के लिए उठा तो गांव के अशोक मिश्रा उर्फ टेनू, प्रदीप तिवारी व नन्कू पासवान ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गोली मार दिया। जिससे वह घायल हो गया था। इस सूचना पर उमरीबेगमगंज थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय द्वारा मय पुलिस बल व फील्ड यूनिट को लेकर तत्काल मौके पर पहुॅचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्यों का संकलन व आस-पास के लोगो से पूछताछ की गयी तो घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद की स्वाट/सर्विलांस व फील्ड यूनिट को घटना के सफल अनावरण हेतु मौके पर भेजकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही भी करायी गयी थी तथा घटना की गहनता से जांच कर दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में विवेचना के दौरान साक्ष्यों व गवाह बयान के आधार पर ज्ञात हुआ कि वर्ष 2019 में वादी मुकदमा दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया था। जिसका मुकदमा रामआशीष पासवान की पत्नी द्वारा लिखाया गया था। जिसकी पैरवी अशोक मिश्रा व प्रदीप तिवारी कर रहे थे तथा नन्कू पासवान से तालाब के पट्टे का विवाद था। उसी द्वेष भावना के कारण आरोपीगणो को झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल भेजने के लिए शिवकुमार द्वारा अपने साथी अभियुक्तों छोटू उर्फ शैलेन्द्र, दयाराम, मगनू, प्रदीप, सत्यप्रकाश तथा प्रकाश सिंह के साथ मिलकर षडयंत्र बनाया गया। जिसकी योजना प्रकाश सिंह कोटेदार के घर पर रची गयी थी तथा 10/11.05.2021 की रात्रि को दयाराम द्वारा शिव कुमार को चाकू मारा गया था और साथ ही मौके पर फायर भी की गयी थी। चाकू के घाव से शिवकुमार का काफी खून बह गया था। जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया था। अभियुक्तगणों द्वारा शिवकुमार को चाकू से घाव करने के कारण अत्याधिक खून बह गया था। जिससे शिवकुमार की जान भी जा सकती थी। थाना उमरीबेगमगंज पुलिस व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के आधार पर दोषी पाये गये उपरोक्त आरोपी अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को रिमांड हेतू न्यायालय रवाना किया जा रहा है। उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को ₹25000/- के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
इस बाबत गिरफ्तार अभियुक्तगण प्रकाश सिंह पुत्र विजयनाथ सिंह नि0 अकौनी डीहा थाना उमरीबेगमंगज गोण्डा, छोटकू उर्फ शैलेन्द्र सिंह पुत्र राम नरेश नि0 अकौनी डीहा थाना उमरीबेगमंगज गोण्डा, मंगनू पण्डित उर्फ पवन मिश्रा पुत्र देवी सहाय नि0 अकौनी डीहा थाना उमरीबेगमंगज गोण्डा, प्रदीप मिश्रा पुत्र राम बहादुर मिश्रा निवासी भाउपुरवा मौजा अकौनी थाना उमरीबेगमंगज गोण्डा, शिव कुमार पुत्र झब्बर निवासी अकौनी रैकवार पुरवा थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा एवं दयाराम पुत्र रामपति निवासी रैकवार पुरवा मौजा अकौनी थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। उपरोक्त पर थाने में मु0अ0सं0-73/21, धारा 307,193,195,211,120बी भादवि, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत किया गया था।
इस घटना के खुलासे व गिरफ्तार करने में उमरीबेगमगंज थानाध्यक्ष करूणाकर पाण्डेय मय टीम व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम का हाथ रहा।
उक्त घटना का सफल अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को रू0 25,000/- के नकद पुरस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा भी की गयी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे