Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar पत्रकारों ने बैठक कर बनाई रणनीति,किया प्रेस क्लब की मांग



आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। "हिन्दी पत्रकारिता दिवस" के अवसर पर ब्लाक सभागार खलीलाबाद मे एक बैठक/ गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार शर्मा ने तथा संचालन पवन श्रीवास्तव ने किया। गोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार एवं ट्रेड यूनियन नेता शिव कुमार गुप्त उपस्थित रहे।
बैठक मे सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित करते हुए हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जनपद मे एक मजबूत प्रेस क्लब की स्थापना का संकल्प लिया गया। इसके साथ जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारो की निरन्तर उपेक्षा एवं अपमानित करने की घटनाओ पर रोक लगाने की मांग की गयी। पत्रकारो ने सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करके कोरोना से संक्रमित पत्रकारो की उपेक्षा पर जिला प्रशासन की निंदा की गयी, तथा पत्रकारो व आम जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गयी। बैठक मे सर्वसम्मति से मांग की गयी है़ कि प्रेस परिषद की इकाई राज्य स्तर पर स्थापित की जाय, साथ ही प्रेस क्लब भवन के लिए जिला प्रशासन से व्यवस्था कराने की मांग की गयी। बैठक मे कोरोना मद मे आये धन से क्या-क्या व्यवस्था की गयी है़ का विवरण भी पत्रकारो को उपलब्ध कराने एवं कोरोना से हुई मौतो का आंकड़ा उपलब्ध कराने की मांग की गयी। इसके पूर्व वरिष्ठ पत्रकारो ने " हिन्दी पत्रकारिता दिवस" के 194 साल के इतिहास तथा प्रथम हिन्दी समाचार पत्र "उदण्त मार्तण्ड" प्रकाशित करने वाले हिन्दी पत्रकारिता के आदि पुरुष पण्डित युगल किशोर शुक्ला को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही पत्रकारिता की गरिमा एवं मर्यादा को पुनः स्थापित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज बनने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी मे शिव कुमार गुप्त, पवन श्रीवास्तव, श्याम सिंह, रमेश कुमार शर्मा, जी.एल. वेदांती, विजय गुप्ता, शैलेन्द्रमणि त्रिपाठी, अजीत नाथ मिश्रा, केदार नाथ दुबे, नसीम अहमद, सदरे आलम, बृजेन्द्र जायसवाल, जितेंद्र पाठक, विट्ठल दास गुप्ता, वीरेंद्र यादव, साहिल खान, धनुषधर पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, राजेश कुमार, गोकुल कुमार, रत्नेश कुमार, प्रद्युम्न यादव, गणेश चौरसिया, मोहन राजभर आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे